जानें, कब से शुरू हुआ विराट-रोहित का 'टकराव'

नई दिल्ली टीम इंडिया के कैप्टन और ओपनर के बीच सब कुछ सही नहीं है? यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में घूम रहा है। प्रशासकों की समिति () ने भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार प्लेयर्स के बीच टकराव की खबर को नकार दिया है, लेकिन यह भी सच होता है कि बिना आग के धुआं नहीं उठता। पढ़ें, भारतीय खेल प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेट के दो महानायक सुनील गावसकर और कपिल देव के बीच चले लंबे शीत युद्ध को करीब से देखा है, हालांकि ना तो गावसकर ने कभी यह स्वीकारा कि उनके कपिल के साथ कुछ मतभेद थे और ना ही कपिल ने भी कुछ ऐसा कहा। इसके बावजूद 1983 वर्ल्ड कप में कपिल की अगुआई में गावसकर को एक मैच में इलेवन में जगह नहीं देने और 1984 में गावसकर की अगुआई में कपिल को कोलकाता टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं देने की साफ वजहों का आज तक किसी को कुछ पता नहीं। आराम को किया दरकिनार आईसीसी वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद से भारतीय टीम के दो खेमों की बंटने की आ रही लगातार खबरों के बीच टीम इंडिया वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रवाना होने को तैयार है। पहले खबर यह आई थी कि लगातार क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली ब्रेक लेते हुए इस दौरे पर नहीं जाएंगे, लेकिन फिर जब टीम का चयन हुआ तो टीम की कमान उन्हीं के हाथ में थी। देखें, सूत्रों ने कहा कि कोहली आराम के मूड में थे, लेकिन वह जानते थे कि उनकी अनुपस्थिति में रोहित को टीम की कमान सौंपी जाएगी और वह फिलहाल ऐसा नहीं चाहते थे और इस वजह से उन्होंने टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी खुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया। बहुत रहा है याराना रोहित और विराट के बीच आज जो भी स्थिति हो, लेकिन इनका ‘भूत’ काफी दोस्ताना रहा है। एक समय था जब एक ही मैनेजमेंट कंपनी इन दोनों के कामकाज को देखती थी। वह कंपनी चलाने वाले शख्स का नाम बंटी सजदेह है जोकि रिश्ते में रोहित के साले हैं। बंटी की बहन रितिका के साथ ही रोहित ने 2015 में शादी रचाई थी। कुछ महीनों बाद विराट कोहली भी अनुष्का के साथ विवाह बंधन में बंध गए। पढ़ें, भले ही आज रोहित द्वारा विराट और अनुष्का को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की खबरें आ रही हैं शादी के बाद इन दोनों कपल्स ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के प्रति जमकर प्यार दिखाया और बरसाया। इंग्लैंड दौरे से पैदा हुई दरार!विराट और रोहित के रिश्तों में टकराव तब शुरू हुआ, जब साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद 2018 में इंग्लैंड दौरे पर रोहित को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। रोहित ने इस पर अपनी नाखुशी भी जाहिर की। उनके अनुसार कई और लोगों ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन बली का बकरा उन्हें ही बनाया गया। हालांकि तब भी कप्तान और उपकप्तान के बीच तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं थी। सोशल मीडिया पर विराट कोहली की खिंचाई करती हुई किसी ट्वीट को रोहित ने ‘लाइक’ कर परोक्ष रूप से विराट पर वार किया। हालांकि बाद में रोहित ने इस पोस्ट को ‘अनलाइक’ कर मामले को संभाला। रोहित यहीं नहीं रुके। उन्होंने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त की टीम पार्टी में अनुष्का की मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर खिंचाई करती हुई एक पोस्ट को ‘लाइक’ कर डाला। फिर उनकी टेस्ट टीम में गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खड़े करते एक ट्वीट को भी उन्होंने ‘लाइक’ किया। बताया जाता है कि इन वाकयों के बाद टीम प्लेयर्स की एक मीटिंग हुई जिसमें रोहित ने कहा कि वह सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लेते और यूं ही किसी भी ट्वीट को ‘लाइक’ कर देते हैं। कप्तान बनने की चाहत जब भी अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखे जाने की चर्चा हुई, वह चर्चा इन दोनों प्लेयर्स के बीच की खाई को और बड़ी करते गई। अपनी अगुआई में एशिया कप में भारतीय टीम को खिताब दिलाने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘कप्तानी संभालने को तैयार’ के सवाल पर हामी भरते हुए कहा था, हम अभी जीते हैं और मैं कप्तान के तैयार हूं। मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं कप्तानी करने को तैयार हूं।’ रोहित यहां इस सवाल का जवाब टाल भी सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके कप्तान बनने की अपनी चाहत का खुलकर इजहार कर दिया। विराट ने साधी चुप्पी इतना कुछ हो जाने के दौरान और बाद भी विराट ने कभी भी पब्लिक प्लेटफार्म पर रोहित के साथ अपने मतभेद जाहिर नहीं होने दिए। इसके उलट उन्होंने हमेशा ही रोहित की एक बल्लेबाज के तौर पर जमकर प्रशंसा की। लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान परिवार को साथ रखने के नियम को तोड़ने को लेकर टीम के एक सीनियर प्लेयर पर सवाल उठे। ऐसा कहा गया कि उस सीनियर प्लेयर ने कप्तान या फिर कोच से बिना पूछे अपने परिवार को पूरे टूर्नमेंट के दौरान अपने साथ रखा। नियम तोड़ने वाले उस प्लेयर का नाम अभी तक कहीं उजागर नहीं हुआ है, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत का अभियान खत्म होने के बाद सभी टीम सदस्यों से दो दिन पहले ही अकेले अपने परिवार के साथ रोहित का भारत लौट आना बहुत कुछ कह गया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GyGW84

No comments

Powered by Blogger.