G T20: फिर चला युवी का बल्ला, 26 बॉल में ठोके 45 रन

नई दिल्ली हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर जी टी20 लीग खेलने कनाडा पहुंचे पूरी तरह लय में नजर आ रहे हैं। सोमवार को के कप्तान युवराज सिंह ने विनीपेग हॉक्स के खिलाफ 26 बॉल में 45 रन की उपयोगी पारी खेली। युवराज के अलावा स्थानीय ओपनिंग बल्लेबाज रोड्रिगो थॉमस (65) और कायरन पोलार्ड (52) ने उम्दा पारियां खेलीं लेकिन तीनों ही बल्लेबाजों की उम्दा पारियां उनकी टीम टोरंटो नैशनल्स को जीत नहीं दिला पाई। युवराज की टीम टोरंटो नैशनल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 216 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे विनीपेग हॉक्स ने अंतिम बॉल पर अपने नाम कर लिया। हॉक्स की ओर से क्रिस लिन (89) और भारतीय मूल के सनी सोहल (58) की पारी ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पढ़ें: इससे पहले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने कनाडाई बल्लेबाज रोड्रिगो थॉमस के साथ 77 रन की साझेदारी की। युवराज शानदार लय में दिखे और अपनी 26 गेंद की पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए। इस पारी में युवराज ने 173 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से अपना रन बनाए। इतना ही नहीं युवी ने बाद में 2 ओवर गेंदबाजी भी की और इस दौरान उन्होंने 18 रन देकर ड्वेन ब्रावो का एकमात्र विकेट भी अपने नाम किया। लेकिन युवराज का ऑलराउंड खेल उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Ztf4Kh

No comments

Powered by Blogger.