Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
बम की धमकी के चलते हुई ग्लोबल टी20 कनाडा मैच में देरी
नई दिल्ली में खेली जा रही जीटी20 लीग में शुक्रवार को मोन्ट्रेल टाइगर्स और विनिपेग हॉक्स सुरक्षा कारणों से देर से शुरू हुआ। मैदान में बम होने की खबर आने के बाद ब्रैम्पटन में खेले जाने वाले इस मैच में देरी हुई। मैच इस वजह से 90 मिनट से देरी से शुरू हुआ। दोनों टीमों के बीच 12-12 ओवर का मुकाबला हुआ। क्रिकइंफो ने इस बारे में कई खिलाड़ियों के साथ बात की। स्टेडियम में एंट्री रोककर छानबीन शुरू कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस को वहां एक लावारिस पैकेज भी मिला। जीटी20 कनाडा के टि्वटर अकाउंट से भी मैच में देरी की खबर को ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा गया, 'तकनीकी कारणों के चलते मैच देरी से शुरू होगा।' कई फैंस ने मैदान के बाहर लंबी कतारों में खड़े होकर परेशान होने की शिकायत की। खबर में बताया गया कि पुलिस ने जासूसी कुत्तों के जरिए पूरे मैदान की जांच की और उसके बाद ही दर्शकों और खिलाड़ियों को भीतर आने दिया गया। एक बार जब खेल शुरू हुआ तो कॉमेंटेटर्स ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। हालांकि इसके बाद मैच पूरी तरह खत्म हुआ और सुनील नरेन की 30 गेंदों पर 59 रनों की पारी की मदद से मोंट्रेयाल टाइगर्स ने 24 रनों से जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस टूर्नमेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, जॉर्ज बैली और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2OnaHz6
No comments