महिलाओं से अफेयर मामले पर इमाम ने मांगी माफी

कराची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने कई महिलाओं के साथ ऑनलाइन प्रसंग मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है। (PCB) ने इस मामले पर उन्हें फटकार लगा कर छोड़ दिया है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक के भतीजे इमाम उस वक्त संकट में पड़ गए थे, जब कुछ महिलाओं ने उनके साथ व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक बातचीत के स्क्रीन शॉट जारी किए थे और क्रिकेटर पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया गया था। पाक क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने सोमवार को कहा कि जो हुआ उसका इमाम को पछतावा है और उन्होंने उसके लिए माफी मांग ली है। हमने उन्हें साफ लफ्जों में कह दिया है कि भले ही यह उनका निजी मामला हो, मगर हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ी नैतिकता और अनुशासन के उच्चतम मानकों का पालन करेंगे। बता दें हाल ही में के वॉट्स ऐप के निजी चैट के कुछ स्क्रीनशॉट और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इन स्क्रीनशॉट्स में इमाम कई लड़कियों के साथ अफेयर और उन्हें धोखा देने के आरोप में फंसते दिख रहे थे। दावा किया गया था कि इमाम के एक ही समय पर 4 अलग-अलग लड़कियों के साथ संबंध थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GBbd6i

No comments

Powered by Blogger.