कोई भी बच्चा ब्रॉक लेसनर जैसा नही बनना चाहता है: सैथ रॉलिन्स
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैम्पियन सैथ रॉलिंस ने हाल ही में TheHindu.com को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में पूर्व चैम्पियन रॉलिन्स ने ब्रॉक लेसनर, समरस्लैम, बैकी लिंच और भारत के WWE फैंस के बारे में भी बात की।
सैथ रॉलिंस कुछ सप्ताह पहले एक्सट्रीम रूल्स पेपर व्यू में ब्रॉक लेसनर के हाथों अपनी यूनिवर्सल चैम्पियनशिप हार गए थे। TheHindu से इंटरव्यू के दौरान पूर्व चैम्पियन रॉलिन्स ने ब्रॉक लेसनर को लेकर बड़ा बयान दिया।
सैथ रॉलिन्स ने कहा “मैंने पहले ही दुनिया को दिखा दिया कि मैं लेसनर को हरा सकता हूं जब मैंने रैसलमेनिया 35 में उसके खिलाफ खिताब जीता था और मैं ऐसा फिर से कर सकता हूं। उसके बाद, WWE एक्सट्रीम रूल्स में, लेसनर ने मुझ पर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हैं, वो भी तब जब मैं एक बड़ा मैच जीता था और उसने मुझसे वह टाइटल चुरा लिया। अब आप ही बताइए, क्या ऐसी जीत किसी चैंपियन की होती है?”
रॉलिन्स ने आगे कहा ” दुनिया का कोई भी बच्चा बड़ा होकर ब्रॉक लेसनर नहीं बनना चाहता है। वह भले ही एक महान रेसलर हो लेकिन वह किसी को प्रेरित नही करते और वो इस कंपनी और फैंस के लिए कुछ नहीं करते हैं।”
भारत मे अपने लोकप्रियता के प्रश्न पर रॉलिन्स ने कहा कि यह सुनना कि मीलों दूर लाखों लोग हमारा समर्थन करते हैं और हमारे काम की सराहना करते हैं, हम सब के लिए एक ख़ास चीज़ है। भारत परफार्म करने के लिए एक शानदार जगह है WWE के अधिकारी निश्चित ही आने वाले समय में यहाँ पर एक इवेंट कराने के बारे में सोच रहे है।
फिलहाल समरस्लैम में रॉलिन्स का सामना एक बार फिर से WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए लेसनर से होने वाला है। अब देखना होगा रॉलिन्स फिर से लेसनर को हरा पाते है या नही।
from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/2K4n2Tu
No comments