भारत ए के दूसरे मैच में अग्रवाल और उमेश पर होंगी निगाहें

पोर्ट ऑफ स्पेन सलामी बल्लेबाज और तेज गेंदबाज उमेश यादव की तरफ से के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में आकर्षण का केंद्र होंगे। भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी के वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 मैचों के लिए अमेरिका जाने से टेस्ट विशेषज्ञ अग्रवाल और उमेश इस चार दिवसीय मैच में खेलेंगे। अग्रवाल और उमेश दोनों वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अग्रवाल को पहले केवल छह अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे मैच के लिए भारत ए टीम में चुना गया था। इसके बाद वह 22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर टीम से जुड़ जाएंगे। भारत ए ने पहले मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की थी। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने उस मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी कुल मिलाकर पांच विकेट हासिल किए थे। इस मैच से शुभमन गिल को फिर से अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। उन्हें वेस्ट इंडीज दौरे के लिए सीनियर टीम में नहीं चुना गया है। गिल और प्रियांक पांचाल दोनों पहले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MwE2op

No comments

Powered by Blogger.