हमारे जख्मों पर नमक मलना चाहेगा इंग्लैंड: वॉर्नर

मुंबई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भूचाल लाने वाले बॉल टैंपरिंग केस को अब करीब डेढ़ साल होने वाले हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस शर्मिंदगी को अभी याद करके सिहर पड़ती है। 17 महीने पहले साउथ अफ्रीका में खेले गए केप टाउन टेस्ट में स्टीव स्मिथ, और कैमरन बेनक्राफ्ट बॉल टैंपरिंग में दोषी पाए गए थे और उसके बाद अब पहली बार ये तीनों खिलाड़ी से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ डेविड वॉर्नर भी वापसी को बेताब हैं। बर्मिंगम टेस्ट से पहले उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। कंगारू टीम साल 2001 के बाद से इंग्लैंड में कभी भी एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है। इसके अलावा इस बार ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप अभियान भी इंग्लैंड के ही खिलाफ सेमीफाइनल में थम गया। वॉर्नर ने कहा, 'अब इंग्लैंड हमें दोहरा एशेज में हराकर हमारे जख्मों पर और नमक छिड़कना चाहेगा। वह हमारे ऊपर दबाव बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।' पढ़ें: 2001 के बाद अब तक इंग्लैंड में एशेज नहीं जीत पाने के सवाल पर वॉर्नर ने कहा, 'हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों की टीम है। हमारे पास बोलिंग के क्लासिक विकल्प हैं और बल्लेबाज भी यहां रन बनाकर आए हैं। भले ही हम पिछले कुछ समय से ड्यूक बॉल से नहीं खेले हैं लेकिन हमने इस गेंद से घर पर प्रैक्टिस की है, ताकि हम गेंद के साथ अपना तालमेल बैठा सकें।' पढ़ें: अपने घर पर खेली गई पिछली एशेज (2017-18) में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी। इसके बावजूद वॉर्नर ने माना कि भले ही इस जीत से हमारा विश्वास कुछ बढ़ा हुआ हो, लेकिन इंग्लिश कंडिशंस में खेलना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। यहां बॉल बहुत ज्यादा स्विंग करता है और विकेट से सीम और स्विंग के लिए अच्छे हालात रहते हैं। पढ़ें: वॉर्नर ने कहा कि हमें याद है कि हम बर्मिंगम के इसी मैदान पर इंग्लैंड के हाथों ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बाहर हुए हैं। हमें सेमीफाइनल मैच से हारकर बाहर होना कतई पसंद नहीं है। तो हमारे दिमाग में यह बात है कि अब हमें क्या करना है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2yEzBzL

No comments

Powered by Blogger.