Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेणुगोपाल राव ने संन्यास लिया
मुंबई पूर्व भारतीय बल्लेबाज और आंध्र प्रदेश के कप्तान ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, 'आंध्र प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान तथा भारत की तरफ से 16 वनडे और आईपीएल में 65 मैच खेलने वाले वाई वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।' विशाखापट्टनम के 37 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की तरफ से वनडे में जो 11 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने 218 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। राव ने अपना आखिरी वनडे 23 मई 2006 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ बासेटेर में खेला था। राव ने 121 प्रथम श्रेणी मैचों में 7081 रन बनाएं, जिसमें 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में वह 2008 से 2014 तक डेक्कन चार्जर्स (DC), दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेले।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ymW7wH
No comments