Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
EPL: अहमद नबी ने 28 बॉल में जड़ा शतक
नई दिल्ली छोटे प्रारूप वाले क्रिकेट का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। टी20 प्रारूप के बाद आयोजकों ने क्रिकेट का और भी छोटा T10 प्रारूप शुरू किया है। इन दिनों यूरोप में खेली जा रही (EPL) में ने अपनी तूफानी पारी से फैन्स का दिल जीत लिया। नबी ने यहां 28 बॉल में ही अपना शतक जमाकर सभी को हैरान कर दिया। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह है। अपनी इस पारी में नबी ने 14 छक्के जमाए। हालांकि इस फॉर्मेट को अभी मान्यता नहीं मिली है। वैसे मान्यता प्राप्त क्रिकेट का सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम हैं, जो उन्होंंने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स (PW) के खिलाफ जड़ा था। गेल ने 2013 के आईपीएल सत्र में जब 30 बॉल में सेंचुरी अपने नाम की थी। वैसे क्लब क्रिकेट के एक मैच में भारतीय टेस्ट बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी मात्र 20 बॉल में शतक जड़ चुके हैं। साहा ने अपनी उस पारी में 14 छक्के और 4 चौके जमाए थे। नबी का यह शतक इस लीग का पहला शतक है और उनकी इस पारी की बदौलत ड्रेक्स क्रिकेट क्लब की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 164 रन का पहाड़ सा स्कोर टांग दिया। नबी एक बार क्रीज पर उतरे तो उन्होंने फिर रुकने का नाम ही नहीं लिया। मैच के निर्धारित 10 ओवरों में से आधे ओवर (5 ) उन्होंने ही खेले और 30 बॉल की अपनी पारी में नाबाद 105 रन बनाए। उनकी इस पारी के दौरान दो बार ऐसे मौके भी आए, जब उन्होंने दो बार लगातार 4-4 सिक्स जड़े। नबी की बैटिंग का क्लज क्रिकेट क्लब के पास कोई जवाब नहीं था और उसकी टीम 10 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 69 रन ही बना सकी। ड्रेक्स क्रिकेट ने यह मैच 95 रन से अपने नाम किया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2M07GTB
No comments