Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
लसिथ मलिंगा के संन्यास पर रोहित, बुमराह ने कही खास बात
नई दिल्ली श्रीलंका के दिग्गज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद कई खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय बल्लेबाज ने भी के अपने साथी को गुड लक कहा है। मलिंगा ने अपने आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस मैच ने श्रीलंका ने जीत हासिल की। मलिंगा ने अपने वनडे करियर में 338 विकेट हासिल किए। वह वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नौवें पायदान पर हैं। इस मामले में वह अनिल कुंबले से एक विकेट आगे हैं। रोहित ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, 'अगर मुझे @mipaltan के लिए पिछले एक दशक में किसी एक मैच मैच विनर को चुनना हो तो यह शख्स उसमें टॉप पर होगा। एक कप्तान के तौर पर वह मुझे तनावग्रस्त स्थिति में आराम देते हैं और हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरते है। टीम में उनकी भूमिका ऐसी ही थी। मलिंगा आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।' मलिंगा ने इस साल आईपीएल फाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को चौथी बार विजेता बनाया था। चेन्नै की टीम आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे मलिंगा की गेंदबाजी के आगे चेन्नै के बोलर पस्त नजर आए। ने भी मुंबई इंडियंस के अपने साथी के बारे में ट्वीट किया। बुमराह ने लिखा, 'मलिंगा की शानदार गेंदबाजी। आपने क्रिकेट के लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद। मैं हमेशा आपसे सीखा है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा।' मलिंगा ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच यूएई के खिलाफ खेला था। उन्होंने कुल 226 एकदिवसीय मैच खेले। उन्हें उनकी शानदार यॉर्कर के लिए याद किया जाता है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2yhDBpo
No comments