स्टार्क बोले, अभी चीजों को हल्के में नहीं ले सकते

लंदनऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी लेकिन तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ने कहा कि गत चैंपियन टीम नॉकआउट चरण से पहले चीजों को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर मेजबान इंग्लैंड को 64 रन से हराकर अंतिम-8 में जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को हालांकि न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और लीग मैच खेलने हैं। स्टार्क ने कहा, ‘सेमीफाइनल से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है। हमें दो बेहद महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं लेकिन फाइनल की मेजबानी करने वाले लॉर्ड्स में खेलकर हमें आत्मविश्वास मिला है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हमें न्यू जीलैंड के खिलाफ भी यहां खेलना है जो कड़ा मुकाबला होगा। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। किसी ने भी उनके बारे में अधिक चर्चा नहीं की है और वे लगातार जीत रहे हैं।’ स्टार्क ने मैच में 8.4 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने बाएं हाथ के अपने साथी तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ की जमकर तारीफ की जिन्होंने अपने दूसरे ही विश्व कप मैच में 44 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने कहा, ‘बेहरेनडॉर्फ ने शानदार गेंदबाजी की, खूबसूरत और वह 5 विकेट लेने के हकदार थे और यहां लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन देखकर काफी खुशी हुई। मैंने अतीत में मिशेल जॉनसन के साथ गेंदबाजी की है और आज के प्रदर्शन ने साबित किया कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि अगर पिच और स्थिति अनुकूल है तो आप दो लेफ्ट आर्म पेसर के साथ नहीं उतर सकते।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2X88pI7

No comments

Powered by Blogger.