Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
आज ऑस्ट्रेलिया को हरा सेमी में पहुंचना चाहेगा न्यू जीलैंड
लंदन आईसीसी में सही समय पर लय हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को जब अपने पड़ोसी देश न्यू जीलैंड के खिलाफ यहां मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की लय को जारी रखने की होगी। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नमेंट में पहली बार हार का स्वाद चखने वाली न्यू जीलैंड की टीम में इस मुकाबले से आरोन फिंच की अगुआई वाली टीम को लार्ड्स के मैदान में हराकर लय हासिल करने की कोशिश करेगी। वर्ल्ड कप में आज का यह दूसरा मैच है, जो भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे खेला जाएगा। आज का पहला मैच लीड्स में दोपहर 3 बजे से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में है। सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मैच गंवाने के अलावा इस टूर्नमेंट में कुछ भी गलत नहीं किया और वह सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम बन गई। न्यू जीलैंड अपने सभी 7 मैचों में एक ही टीम के साथ उतरी है। टीम के नाम 11 अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें अपने बाकी दो मैचों में से कम से कम एक में जीत की जरूरत है। न्यू जीलैंड अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (तीन जुलाई) के खिलाफ एक मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही तो लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पिछली बार (2015) टूर्नमेंट के फाइनल में भिड़ी थीं और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को उसकी यादें अब भी ताजा होगी। ऐसे में शनिवार को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। कंगारूओं के खिलाफ वर्ल्ड कप के 7 मैचों में सिर्फ 1 में जीते हैं कीवी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी है। तटस्थ जगहों पर दोनों देशों के बीच खेले गए 20 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 बार सफल रही है। न्यू जीलैंड की टीम को एकमात्र सफलता 1999 के विश्व कप में मिली जो विश्व कप में दोनों टीमें के बीच हुए 7 मुकाबलों में न्यू जीलैंड की एकमात्र जीत है। सिर्फ इतिहास की दृष्टि ने ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म से भी 5 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में मेजबान और दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड को 64 रन से हराया था। फिंच और वॉर्नर के बल्लों से बरस रहे हैं रन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है और वे इस टूर्नामेंट की सबसे सफल जोड़ी बनने के करीब है। वे मौजूदा टूर्नमेंट में रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष 2 स्थान पर काबिज हैं और दोनों ने 3 शतकीय साझेदारी कर विश्व रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर है। उन्होंने 18.26 की औसत की 19 विकेट चटकाए है। वह अपनी उछाल और स्विंग से न्यू जीलैंड के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते है। जेसन बेहरेनडार्फ ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर अपनी उपयोगिता साबित की। कीवी कैप्टन विलियमसन भी अच्छी लय में न्यू जीलैंड की टीम एक बार फिर अपने कप्तान केन विलियमसन पर निर्भर रहेगी, जिन्होंने 138 की औसत से पांच पारियों में 414 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका एकमात्र शतक 2017 के चैम्पियंस ट्रोफी में आया था। यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में उन्होंने 41.6 की औसत से 416 रन बनाए हैं जो उनके करियर औसत 48.12 से कम है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XhJulq
No comments