1992 जैसे मैच में पाक ने दी कीवियों को मात

गौरव गुप्ता, बर्मिंगम पाकिस्तान का 2019 वर्ल्ड कप में अब तक का सफर बिल्कुल 1992 के जैसा रहा है। 1992 की ही तरह इस बार टूर्नमेंट का फॉर्मेट राउंड-रॉबिन है जिसमें प्रत्येक टीम सभी टीमों के साथ मैच खेलेगी। 1992 में भी इमरान खान की अगुवाई में वेस्ट इंडीज और भारत से हारने के बाद पाक टीम ने कमबैक किया और वर्ल्ड कप विजेता बनी। 1992 में भी पाकिस्तान की टीम का सातवां मैच न्यू जीलैंड से था जो तब तक मुकाबले में अजेय थी। इस बार भी अपने सातवें मैच में पाकिस्तान ने जोरदार वापसी की और मजबूत न्यू जीलैंड की टीम को हराया। 1992 की कहानी फिर से दोहराई जा रही 1992 की ही तरह इस बार भी पाकिस्तान का सफर टूर्नमेंट में हार के साथ हुआ। वेस्ट इंडीज की टीम से पाक को शिकस्त झेलनी पड़ी। दोनों ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार मिली। बुधवार को पाकिस्तान ने न्यू जीलैंड को हराया जो अब तक टूर्नमेंट में अजेय थी। 1992 में भी पाक का सातवां मैच न्यू जीलैंड से ही था और अजेय कीवियों को इमरान खान की टीम ने मात दी थी। पढ़ें: आजम-अफरीदी ने दिलाई जोरदार जीत पाकिस्तान के युवा लेफ्ट आर्म पेसर ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। अफरीदी ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटककर अपनी टीम की जीत की नींव रखी। पाक टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज ने इस नींव को मजबूत कर जीत दर्ज की। आजम के 101 रनों की नॉट आउट पारी ने पाकिस्तान की 6 विकेट से जीत को सुनिश्चित कर दिया। मुश्किल पिच पर बाबर ने बहुत धैर्य और सूझबूझ के साथ कलात्मक अंदाज में अपनी पारी को आगे बढ़ाया और टीम की जीत पक्की की।
मैच 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान 2019 वर्ल्ड कप
मैच-1 हार हार
मैच-2 हार हार
मैच-3 कोई परिणाम नहीं कोई परिणाम नहीं
मैच -4 हार हार
मैच-5 हार हार
मैच-6 जीत जीत
मैच-7 जीत जीत
ओपनर बल्लेबाज नहीं चले, लेकिन लड़खड़ाई नहीं पाक पारी पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक का विकेट महज 44 के स्कोर पर गिर गया। हालांकि, इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने अपनी टीम को लड़खड़ाने नहीं दिया। आजम ने धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाई और अपना 10वां वनडे शतक भी पूरा किया। पढ़ें: आखिरी वक्त तक न्यू जीलैंड की टीम ने लगाया जोर पाकिस्तान के लिए यह जीत इतनी भी आसान नहीं कही जा सकती क्योंकि न्यू जीलैंड की टीम ने भी आखिरी वक्त तक जोर लगाया। महज 83 रन के स्कोर पर न्यू जीलैंड के 5 विकेट गिर चुके थे, लेकिन जिमी नीशाम और कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। छठे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 130 गेंदों पर 121 रन जोड़े। नीशाम ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली और ग्रैंडहोम ने भी दमदार 64 रन ठोके।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31SKlaW

No comments

Powered by Blogger.