इंग्लैंड से हार, पिच-बाउंड्री पर विराट ने उठाए सवाल

बर्मिंगम इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में हार के बाद भारतीय कप्तान ने एजबेस्टन की पिच और बाउंड्री पर सवाल उठाए हैं। कोहली ने मैच के बाद सेरिमनी में सपाट पिच और छोटी बाउंड्री को लेकर बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैच में टॉस का कोई खास रोल नहीं था। विराट कोहली ने बाउंड्री सेटिंग पर सवाल उठाते हुए हुए कहा, 'पहले बल्लेबाजी करके अच्छा स्कोर करना इस मैच के लिए महत्वपूर्ण था, खासकर ऐसी स्थिति में जब बाउंड्री बहुत छोटी थी। संयोग से 59 मीटर इस टूर्नमेंट में न्यूनतम बाउंड्री की सीमा के अंदर आता है। फ्लैट पिच पर यह होना अजीब है। यह हमारा पहला अनुभव था। यह अजीब है कि चीजें खुद से ऐसी हो जा रही हैं। मुझे नहीं लगता कि टॉस का बड़ा रोल था। हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने प्लान पर काम किया और अच्छी गेंदबाजी की। आज इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेला।' मैच में स्पिनर्स की पिटाई के सवाल पर विराट बोले, 'अगर बल्लेबाज आपको 59 मीटर की बाउंड्री पर 6 रनों लिए स्विप कर दे रहा है तो एक स्पिनर के तौर पर आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। छोटी बाउंड्री की वजह से रनों को रोकना काफी मुश्किल था।' पढ़ें: आखिरी 5 ओवरों में टीम इंडिया की बैटिंग के तरीके पर उठ रहे सवालों ने पर कोहली ने कहा, 'जब हमें हमें 15 रन प्रतिओवर के आसपास चाहिए था तो बाउंड्री नहीं आ रही थी, क्योंकि वे अच्छी जगह पर गेंदबाजी कर रहे थे। हम साथ बैठकर इसका आकलन करेंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Nyz1NU

No comments

Powered by Blogger.