Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
धोनी को चौथे नंबर पर उतारें: जोंस
मुंबई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के बचे हुए मैचों में चौथे नंबर के अहम स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ धोनी की धीमी पारी की आलोचना की गई थी लेकिन जोंस को लगता है कि चौथे नंबर पर विजय शंकर को नहीं बल्कि 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलना चाहिए जबकि बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जाडेजा को अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए क्योंकि वह टीम में अतिरिक्त स्पिन विकल्प मुहैया करा सकते हैं। जोंस ने कहा, ‘जब टीम जीत रही हो तो मैं टीम में छेड़छाड़ नहीं करना चाहता लेकिन मैं चौथे नंबर पर खिलाड़ियों के बारे में चिंतित हूं। मुझे धोनी के इस स्थान पर आने में कोई समस्या नहीं है और अगर जाडेजा थोड़ा बाद में आएं तो इससे आपको स्पिन में विकल्प मिल जाएगा।’ जोंस ने कहा कि पिचें और सूखी हो रही हैं जिससे निचले क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे टूर्नमेंट आगे बढ़ेगा, पिचें और सूखीं होंगी इसलिए निचले क्रम में बाएं हाथ की जरूरत होगी। लेकिन मुझे टीम पर भरोसा है और एक मौका और दूंगा।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KNdX4h
No comments