Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
जानें, कहां-कहां सचिन से आगे निकले विराट
नई दिल्ली टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली लगातार नया इतिहास रचते जा रहे हैं। वर्ल्ड कप में गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज 20,000 इंटरनैशनल रन बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने महान बल्लेबाजों- सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा। सचिन और लारा ने जहां इस मील के पत्थर को छूने में 453 पारियां लगाईं, वहीं कोहली ने दोनों से 36 कम पारियों में यानी 417 पारियों में यह कमाल किया। विराट क्रिकेट के लेजंड सचिन तेंडुलकर के ज्यादातर रेकॉर्ड को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। आइए, एक नजर डालते हैं ऐसे ही रेकॉर्ड्स पर जिनमें विराट कोहली सचिन से आगे हैं। सबसे तेज 11,000 ODI रन विराट कोहली ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सबसे तेज 11,000 एकदिवसीय रन बनाने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस माइल स्टोन को 222 पारियों को छुआ। यहां भी उन्होंने सचिन तेंडुलकर के ही वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ा। सचिन ने 11,000 रन बनाने के लिए 276 पारियां खेली थीं। सबसे तेज 8000, 9000 और 10000 ODI रन अब बात सबसे पहले 10000 ODI रनों की करते हैं। यहां भी कोहली टॉप पर हैं और सचिन दूसरे नंबर पर। विराट कोहली ने जहां 205 पारियों में इस आंकड़े को छुआ, वहीं सचिन तेंडुलकर ने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इसी तरह कोहली ने ODI में सबसे तेज 9000 और 8000 रन का वर्ल्ड रेकॉर्ड भी अपने नाम रखा है। बात अगर सबसे तेज 9000 रनों की करें तो कोहली ने 194 पारियां खर्च की, जबकि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद सचिन ने 235 पारियां लगाईं। इसी तरह कोहली एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले भी बल्लेबाज हैं। उन्होंने इसके लिए 175 पारियां खेली। इस मामले में सचिन दुनिया में सातवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 210 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। लगातार 4 टेस्ट सीरीज में कोहली के दोहरे शतक बात सिर्फ वनडे में बादशाहत की नहीं है, कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह साल दर साल रेकॉर्ड्स का अंबार लगा रहे हैं। विराट कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार 4 टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक लगाए हैं। यह कारनामा उन्होंने 2016-17 सीजन में वेस्ट इंडीज, न्यू जीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हुईं श्रृंखलाओं में किया। कोहली के अभी टेस्ट में 6 दोहरे शतक हैं। सचिन ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 6 दोहरे शतक लगाए हैं लेकिन वह कभी भी लगातार श्रृंखलाओं में यह कारनामा नहीं किया है। कैलेंडर इयर में सबसे तेज 1000 रन विराट कोहली ने 2018 में किसी कैलेंडर इयर में सबसे तेज 1,000 रन बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया। उन्होंने महज 11 पारियों में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रेकॉर्ड 15 पारियों था जो खुद उनके और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम संयुक्त रूप से था। बात अगर सचिन की करें तो सचिन के किसी कैलेंडर इयर में सबसे तेज 1000 रन 21 पारियों में आए। सचिन ने 2003 में यह कारनामा किया था। औसत में भी सचिन से आगे विराट विराट कोहली औसत के मामले में भी सचिन तेंडुलकर से आगे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में कोहली का औसत शानदार रहा है। हालांकि, टेस्ट में सचिन का औसत विराट से दशमलव में आगे है लेकिन आने वाले वक्त में कोहली यहां भी इस दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली का टेस्ट में 53.76, ODI में 59.67 और टी-20 में 50.29 का औसत है। सचिन का औसत टेस्ट में 53.79, ODI में 44.83 और टी-20 में 10 का है। सचिन ने एक मात्र टी-20 इंटरनैशनल खेला था, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/320VBCm
No comments