Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
ऋषभ से शुरू से में बहुत उम्मीद करना सही नहीं: रोहित
बर्मिंगम भारतीय उपकप्तान का मानना है कि युवा से जैसे बड़े टूर्नमेंट में शुरू में ही बहुत अधिक उम्मीद लगाना शायद सही नहीं है। दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज को विजय शंकर की जगह अंतिम एकादश में शामिल करना चर्चा का विषय रहा। ऋषभ ने 32 रन बनाए लेकिन दबाव की परिस्थिति में उनका कम अनुभव फिर से खुलकर सामने आ गया। रोहित से पूछा गया कि जब अच्छी फार्म में चल रहे हार्दिक पंड्या नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए ज्यादा सही थे और तो ऐसे में क्या ऋषभ को इस महत्वपूर्ण स्थान पर देखकर उन्हें हैरानी हुई? उन्होंने थोड़ी देर चुप रहकर व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में नहीं क्योंकि आप सभी चाहते थे ऋषभ पंत खेलें। मैंने सही कहा न। आप सभी भारत से ही पूछ रहे थे कि ऋषभ पंत कहां है? ऋषभ पंत कहां है? वह यहां नंबर चार पर खेल रहे हैं।’ रोहित का मानना है कि ऋषभ को बड़े हिट करने के लिए थोड़ा ज्यादा आत्मविश्वास की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें आत्मविश्वास की जरूरत है क्योंकि वह अपना पहला मैच खेल रहे थे और उनसे इस वक्त बहुत ज्यादा उम्मीद लगाना सही नहीं है, लेकिन उन्हें अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाना चाहिए। जब वह ऐसा करेंगे तो अच्छा प्रदर्शन भी होगा।’ रोहित का मानना है कि इस युवा बल्लेबाज से अगले कुछ मैचों में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद लंबी पारी की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ को क्रीज पर कुछ समय बिताकर जल्द से जल्द परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने की जरूरत है। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें नंबर चार पर उतारना सही फैसला था क्योंकि हम जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं।’ रोहित ने कहा कि विजय शंकर पैर की उंगलियों में चोट लगने के कारण नहीं खेल पाए। वह नेट्स पर जसप्रीत बुमराह की गेंद लगने से चोटिल हो गया था। रोहित ने यह बयान तब दिया कि जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि नंबर चार पर अनिश्चितिता बरकरार है। उन्होंने कहा, ‘कोई अनिश्चितता नहीं है। मेरे कहने का मतलब है कि हमने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया है कि विजय खेलेंगे लेकिन मैच से पहले उनकी चोट मसला बन गी। नेट सेशन में उनके पांव में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी और वह इस मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/321KOrs
No comments