Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
श्रीलंका का खेल बिगाड़ सकता है साउथ अफ्रीका
चेस्टर ली स्ट्रीट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 में से 3 टीमों का फैसला होना अभी बाकी है। बचे तीन स्थानों के लिए अब टीमों के बीच जद्दोजहद और कड़ी और रोचक होती जा रही है। ऐसे में 1996 की चैंपियन श्रीलंका टीम का सामना अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका टीम से आज होगा। अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखा चुकी श्रीलंकाई टीम के हौसले बुलंद हैं लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि साउथ अफ्रीका ने इस साल अपने यहां पांच मैचों की वनडे सीरीज में उसका सूपड़ा साफ करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड पर बढ़ेगा दबाव साउथ अफ्रीका पर श्रीलंका की जीत सेमीफाइनल की रेस को रोमांचक बना देगी। फिलहाल श्रीलंका टीम सातवें स्थान पर है। एक और जीत उसके पॉइंट्स की संख्या को 9 तक पहुंचा देगी। मेजबान इंग्लैंड के भी फिलहाल आठ पॉइंट्स हैं जिससे उस पर अपने बाकी बचे मैच जीतने का दबाव बढ़ेगा। इस वक्त हर पॉइंट की कीमत बहुत ज्यादा है क्योंकि हर टीम दूसरे को पछाड़ने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है इस वजह से पॉइंट्स टेबल में रोज बदलाव देखने को मिल रहा है। साउथ अफ्रीकी टीम के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिए वो श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ध्वस्त करने का काम कर सकता है। मलिंगा और ताहिर पर नजरें टीम के लिए लसिथ मलिंगा का प्रदर्शन खास मायने रखेगा लसिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट जिस तरह निकाले, उसे उनके लय में आने का संकेत मिला है। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की फिरकी से सतर्क रहना होगा जो टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं। फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने 9 विकेट लेने के अलावा कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जाती है चेस्टर ली स्ट्रीट मौजूदा वर्ल्ड कप में चेस्टर ली स्ट्रीट पहली बार किसी मैच की मेजबानी करेगा। पिच बैटिंग के लिए अनुकूल कही जाती है। चेस्टर-ल-स्ट्रीट में दिन भर धूप खिली रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है पूरा मैच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका का अबतक सबसे खराब वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका टीम मौजूदा वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 5 मैच हार चुकी है। यह उसका वर्ल्ड कप के किसी भी एडिशन में सबसे खराब प्रदर्शन है। यह टीम 1992 और 2007 के वर्ल्ड कप में 4-4 मैच हारी थी। दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में श्रीलंका 8वें और दक्षिण अफ्रीका 5वें पायदान पर है। बात अगर दोनों के बीच अबतक हुए वनडे मुकाबलों की करें तो ये 76 मैचों में एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 43 तो श्रीलंका ने 31 मैच जीते हैं। 1 मैच टाई रहा था जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KIdP5V
No comments