Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज आज, लंका को चमत्कार की आस
चेस्टर ली स्ट्रीट साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हारने के बाद श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं फिर भी श्रीलंकाई टीम अंतिम 4 की रेस से बाहर हो चुकी वेस्टइडीज़ की टीम के खिलाफ जीत के लिए पूरी ताकत लगाने को तैयार है। श्रीलंकाई टीम जीती तो आखिरी चार के लिए क्वॉलिफाई करने की धुंधली हो रही उम्मीद किसी तरह बरकरार रहेगी। टूर्नमेंट में अब वेस्टइंडीज़ के लिए खोने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिए उसका इरादा श्रीलंका का खेल बिगाड़ने का है। दो मैच जीतना टेढ़ी खीर श्रीलंका को सोमवार को वेस्टइंडीज और अगले मैच में भारत को हर हाल में हराना होगा। श्रीलंका की मौजूदा स्थिति के लिए खराब बैटिंग वजह है। टूर्नमेंट में श्रीलंका का एक भी बल्लेबाज शतक नहीं बना सका है। कुसल परेरा (191 रन), कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (180 रन) और अविष्का फर्नांडो (79 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है। अनुभवी लसिथ मलिंगा (9 विकेट) ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। श्रीलंका को फास्ट बोलर नुवान प्रदीप की कमी खल रही है जो चेचक के कारण टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं। छुपा रुस्तम नहीं है विंडीज वेस्टइंडीज को टूर्नमेंट की छुपा-रुस्तम टीम माना जा रहा था। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को जीतने के बाद कैरेबियाई टीम अगले पांच मैच गंवा बैठी। वेस्टइंडीज टीम को हालांकि कुछ करीबी मुकाबलों में अहम मौकों को नहीं भुना पाने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में क्रिस गेल, कार्लोस ब्रेथवेट और शाई होप जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज दवाब मुक्त होकर खेलेंगे और अगर उनका बल्ला चला तो कुछ भी संभव है। प्लेइंग इलेवन श्रीलंकाः दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डिसिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, लसिथ मलिंगा, इसुरू उडाना, सुरंगा लकमल वेस्टइंडीजः जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनीस अंबरीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, कीमार रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YpMOaH
No comments