Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
ISL: एटीके मोहन बागान ने केरल को दी मात, चेन्नै को हराकर हैदराबाद मजबूत
मडगांवमार्सेलिन्हो और रॉय कृष्णा के गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने रविवार को फुटबॉल टूर्नमेंट में केरल ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा दिया। आईएसएल () के इस मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स की टीम ने गैरी हूपर (14वें मिनट) और कोस्टा एनहामोईनेसु (51वें मिनट) के गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई। एटीके मोहन बागान ने हालांकि मार्सेलिन्हो (59वें मिनट) और कृष्णा (65वें और 87वें मिनट) के दो गोल की बदौलत जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। पढ़ें, एटीके मोहन बागान की 14 मैचों में यह आठवीं जीत है। टीम के अब 27 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। मौजूदा चैंपियन अब टेबल टॉपर मुंबई सिटी से तीन अंक ही पीछे है। केरल टीम को 15 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वह 15 अंकों के साथ नौवें नंबर पर कायम है। इस हार के साथ ही केरला का पिछले पांच मैचों से चला आ रहा अजेयक्रम टूट गया। चेन्नै को हराकर हैदराबाद तीसरे स्थान पर हैदराबाद एफसी ने रविवार को वास्को में खेले गए मुकाबले में चेन्नैयिन एफसी को 2-0 से हराकर प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ करने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। हैदराबाद की टीम की ओर से फ्रेन सेंडाजा (28वें मिनट) और जोएल चियानीज (82वें मिनट) ने गोल दागे। इस जीत की बदौलत टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद एफसी ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाया और चेन्नै टीम को कोई मौका नहीं दिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3j2SYIS
No comments