Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
कोच की सैलरी देने को बॉक्सर अमित ने मांगी कॉर्पोरेट ग्रुप से मदद
सबी हुसैन, नई दिल्लीभारत के प्रमुख मुक्केबाज ने अपने निजी कोच अनिल धनकड़ की सैलरी देने के लिए एक बहुराष्ट्रीय कंपनी से मदद मांगी है। अनिल को इस बॉक्सर के साथ के लिए तैयारियों में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। ओलिंपिक गेम्स में मुक्केबाजी में देश की पदक उम्मीद पंघाल () ने कॉर्पोरेट समूह से औपचारिक अनुरोध किया है कि वह अनिल को लगभग पांच लाख रुपये का कोचिंग शुल्क दे जो जनवरी 2021 से तोक्यो ओलिंपिक तक की फीस है। तोक्यो ओलिंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होने हैं। पढ़ें, धनकड़ आईआईएस, बेल्लारी में चल रहे नैशनल बॉक्सिंग कैंप में बिना किसी फीस के अमित पंघाल के साथ कोच के रूप में शामिल हो गए थे। अमित पंघाल ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) से अनुरोध किया था कि ओलिंपिक खेलों तक धनकड़ को निजी प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाए जिसके बाद बीएफआई ने इसे स्वीकार किया। जब धनकड़ के आवेदन को महासंघ की ओर से साई को भेजा गया था, तो उन्हें पंघाल के 'मोटिवेटर' के रूप में पेश किया गया। बाद में बॉक्सर के हस्तक्षेप और नियुक्ति में गड़बड़ी को दूर करते हुए धनकड़ को आखिर पंघाल के निजी कोच के रूप में नौकरी की पेशकश की गई।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3oyosrF
No comments