पनेसर बोले- धोनी के नक्शेकदम पर हैं पंत, नंबर-1 विकेटकीपर

नई दिल्लीभारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार खुद में सुधार कर रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी तुलना अकसर दिग्गज से होती रही है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नै में होना है। पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि भारत आगामी टेस्ट सीरीज जीत सकता है क्योंकि वह अपने घर पर खेल रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह एक वाइटवॉश (4-0) होगा लेकिन हां, भारत मजबूत है और सीरीज जीतने के मौके उसके ज्यादा हैं क्योंकि वह अपने घर पर खेल रहा है।' ऋषभ पंत के बारे में उन्होंने कहा, 'वह ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से कमाल दिखाने के बाद विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे। पंत निश्चित रूप से नंबर-1 विकेटकीपर हैं। वह एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उन्हें इसे बरकरार रखना चाहिए और रन बनाने और जीत की उस भूख के साथ खेलते रहें, सुधार करते रहने की इच्छा भी हो।' उन्होंने कहा, 'विराट कोहली बेहद फिट हैं और वह मैदान पर काफी तेज नजर आते हैं। वह एक खिलाड़ी की तरह पंत को सुधार करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इसके बाद पंत (खुद से) कहें - 'मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी और बेहतर करना बाकी है।' इस भारतीय टीम को कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3acYZyD

No comments

Powered by Blogger.