वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स होप ब्रदर्स को हुआ कोरोना, टीम से हुए बाहर

ब्रिजटाउन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर () और उनके भाई काइल () () से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों भाई () रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घरेलू टूर्नामेंट रीजनल सुपर 50 कप () से बाहर हो गए हैं। शाई और को बारबाडोस टीम की ओर से खेलना था। बारबाडोस क्रिकेट असोसिएशन ने बयान में कहा, ' होप ब्रदर्श शाई और काइल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह एंटीगा में 7 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) सीजी एंश्योरेंस सुपर50 कप से बाहर हो गए हैं।' बारबाडोस टीम से हुए बाहर एंटीगा में अगले सप्ताह शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले दोनों खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट रविवार को हुआ था। बारबाडोस टीम ने शाई और काइल की जगह पर विकेटकीपर टेवेन वालकट (Tevyn Walcott) और टॉप ऑर्डर बैट्समैन जाचरी मैकासकी (Zachary McCaskie) को अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। आइसोलेशन में गए दोनों भाई बयान के मुताबिक, ' शाई और काइल होप बारबाडोस सरकार के प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन में चले गए हैं।' दो साल पहले शाई होप को बेहतरीन बल्लेबाजत आंका गया था लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें न्यूजीलैंड दौरे से ड्रॉप कर दिया गया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह विंडीज टीम इस समय बांग्लादेश में है। इस दौरे के लिए भी शाई को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। शाई होप ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल सितंबर में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (Caribbean Premier League) में खेला था। शाई होप ने वेस्टइंडीज की ओर से 34 टेस्ट, 78 वनडे और 13 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जबकि काइल ने 5 टेस्ट और 7 वनडे खेले हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MtNnPR

No comments

Powered by Blogger.