श्रीलंकाई के पूर्व पेसर लोकुहेटिगे ICC आचार संहिता तोड़ने के दोषी, सस्पेंड रहेंगे

दुबईश्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज को स्वतंत्र पंचाट की सुनवाई के बाद आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता () के अंतर्गत तीन नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया गया है। लोकुहेटिगे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संस्था के अंतर्गत नवंबर 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में 2017 में हुए टी20 टूर्नमेंट के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे। श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था। लोकुहेटिगे पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईसीसी की ओर से ईसीबी की टी10 लीग में भागीदारी के लिए भ्रष्टाचार रोधी संस्था के तीन नियमों के उल्लघंन के भी आरोप लगे थे। इस मामले की कार्रवाई चल रही है। पढ़ें, श्रीलंका के लिए नौ वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके लोकुहेटिगे को स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष सुनवाई में सभी आरोपों का दोषी पाया गया था। ऑस्ट्रेलिया में बसे लोकुहेटिगे निलंबित रहेंगे और आगे उनके प्रतिबंध तय होंगे। आईसीसी के बयान के अनुसार, ‘तीन सदस्यीय पंचाट ने पाया कि आईसीसी के पास लोकुहेटिगे के खिलाफ आरोप लाने का अधिकार है और वे मामले पर फैसला करने के लिए एकमत थे।’ लोकुहेटिगे को आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के अंतर्गत दोषी पाया गया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3iYixuL

No comments

Powered by Blogger.