Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
तोक्यो ओलिंपिक : घूमने पर पाबंदी, कोरोना टेस्ट... खिलाड़ियों के लिए बेहद कड़े रहेंगे नियम
नई दिल्ली कोरोना महामारी के मद्देनजर तोक्यो ओलिंपिक गेम्स के दौरान इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) ने कई कड़े नियम बनाए हैं। आईओसी अगले हफ्ते इन्हें जारी करेगी। खिलाड़ियों को ओलिंपिक गांव से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। वह सिर्फ उन्हीं जगहों पर जा सकेंगे जहां उनके मुकाबले होंगे। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी। गेम्स के दौरान हर 4 दिन पर कोरोना टेस्ट एथलीट्स का जापान में आने से पहले और आने के बाद कोरोना टेस्ट किया जाएगा। गेम्स के दौरान हर 4 दिनों पर उनका कोरोना टेस्ट होगा। हालांकि, खिलाड़ियों को एक राहत जरूर दी गई है। जापान में उतरने के बाद उन्हें क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा। अपने-अपने मुकाबलों से सिर्फ 5 दिन पहले से खिलाड़ी ओलिंपिक विलेज में रह सकेंगे। खिलाड़ियों को घूमने-फिरने, पार्टी करने की नहीं होगी इजाजत ओलिंपिक विलेज से खिलाड़ी सीधे अपने मुकाबलों के लिए जाएंगे। इस तरह उन्हें पार्टी करने या बेहतरीन जगहों को देखने, घूमने-फिरने की बिलकुल भी इजाजत नहीं होगी। मुकाबलों और ट्रेनिंग के लिए ही ओलिंपिक विलेज से निकल पाएंगे खिलाड़ी तोक्यो 2020 को-ऑर्डिनेशन कमिशन के प्रमुख और आईओसी के वाइस-प्रेजिडेंट जॉन कोट्स ने बताया, 'खिलाड़ी सिर्फ ओलिंपिक विलेज तक सीमित रहेंगे। वहां से वे अपने मुकाबलों और ट्रेनिंग वाली जगहों पर ही जा सकेंगे।' बिना दर्शकों के गेम्स हुए थे जापान को लगेगा अरबों का झटका कोरोना महामारी के मद्देनजर बहुत मुमकिन है कि ओलिंपिक खेल से दर्शकों को दूर रखा जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो टिकटों के रूप में करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए जापान में पहले ही 44.5 लाख टिकट बेचे जा चुके हैं। अगर क्लोज्ड डोर इवेंट हुए तो इन टिकटों को रीफंड करना पड़ेगा। दर्शकों के बिना खेल हुए तो एक अनुमान के मुताबिक जापान की अर्थव्यवस्था को करीब 1670 अरब रुपये का तगड़ा झटका लग सकता है। पिछले साल ही होना था ओलिंपिक, कोरोना की वजह से टला तोक्यो ओलिंपिक गेम्स पिछले साल यानी 2020 में ही होने थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा। अब ये गेम्स इस साल होंगे लेकिन अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। गेम्स का आधिकारिक नाम अभी तोक्यो ओलिंपिक 2020 ही है। बीच में तो ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं कि जापान सरकार ने इस बार के ओलिंपिक गेम्स को रद्द कर सकती है लेकिन सरकार ऐसी रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताकर खारिज कर चुकी है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36pKHd1
No comments