Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
रहाणे ने क्यों नहीं काटा 'कंगारू' केक, जवाब सुनकर आप भी करेंगे सलाम
नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने बताया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद कंगारू केक काटने से मना क्यों कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद जब रहाणे अपने घर लौटे तो आसपास के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली और सीरीज में 2-1 से शानदार जीत भी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे से घर लौटने के बाद रहाणे का उनके अपार्टमेंट और आसपास के लोगों ने शानदार स्वागत किया। जश्न के माहौल में लोगों ने रहाणे के लिए एक केक भी तैयार कराया, जिस पर कंगारू बना था। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें रहाणे उस केक को काटने से इनकार करते नजर आए। देखें, रहाणे ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को बताया कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया। रहाणे ने कहा, 'जी हां, मैंने ऐसा किया। कंगारू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है। मैं ऐसा नहीं करना चाहता था कि किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे।' उन्होंने आगे कहा, 'आप विपक्षी टीम को हराएं, हार-जीत के बावजूद आपको सम्मान देने की जरूरत होती है। भले ही आप जीतें, आप इतिहास रच दें लेकिन मुझे लगता है कि आपको विरोधी को भी सम्मान देना चाहिए। यही वजह थी कि मैंने केक काटने से तब मना कर दिया था।' अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नी राधिका और बेटी के साथ घर पहुंचे तो उनके फैन और अपार्टमेंट के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रहाणे के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया। वह जैसे ही अंदर पहुंचे, बैंड-बाजे तक बजाए गए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3crEiSm
No comments