Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
IPL खेलने नहीं, जीतने आए हैं हम... गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा की टीमों को बड़ी चेतावनी
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 में जुड़ने वाली दो नई टीमों में से एक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा ( Head Coach ) का कहना है कि उनकी टीम खेलने नहीं, बल्कि जीतने के लिए हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी आत्मविश्वास से भरी हुई है। बता दें गुजरात की टीम ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले हार्दिक पंड्या (), शुभमन गिल (Shubman Gill) और अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को रिटेन किया था। मेगा ऑक्शन में टीम बनाने के बाद आशीष नेहरा टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान विश्वास से भरे नजर आए। यह पूछे जाने पर कि वह हार्दिक पंड्या को कप्तान के रूप में कैसे देखते हैं? इस पर नेहरा ने कहा, 'जब आप हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेटर के बारे में बात कर रहे हैं तो आप आईपीएल के बारे में बात कर रहे होते हैं। टूर्नामेंट में 10 अलग-अलग टीमें हैं और अगर आप इस नीलामी को देखेंगे तो आप पाएंगे कि दो नई टीमें थीं जो कप्तान की तलाश में थीं। हम भाग्यशाली हैं कि हमने नीलामी से पहले हार्दिक को टीम में शामिल किया। उन्होंने हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं वास्तव में उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में महत्व देता हूं। वह जोरदार खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। वह उत्साहित हैं और गुजरात से ही हैं। मजेदार यात्रा शुरू हो रही है और उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो आप कहेंगे कि हमने बहुत अच्छा किया।' टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने फिटनेस की समस्या की वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट से भी खुद को दूर रखा है। इस वजह से मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें टीम से जोड़ लिया था, जिससे मुंबई में उनकी वापसी के रास्ते बंद हो गए। वह अब इस टीम की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ में टीम में शामिल किया था, जबकि पिछले सत्र तक कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर रहे शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन पर 10 करोड़, जबकि ऑलराउंडर राहुल तेवतिया पर 9 करोड़ की बोली लगाकर आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ में टीम में शामिल करने में सफल रहा है। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 5635 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। लीग में 8 पुरानी टीमें थीं, जबकि गुजरात के साथ लखनऊ सुपर जॉयंट्स नई टीमें बनीं। गुजरात में भी क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है तो टीम को फैंस का काफी सपोर्ट भी मिलेगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/BZuqdUn
No comments