Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
अब मैदान पर दिखा रविंद्र जडेजा का पुष्पा रूप, विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन की स्टाइल में मनाया जश्न
लखनऊ: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा () ने मैदान पर वापसी कर ली है। वे चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी जडेजा टीम का हिस्सा नहीं थे। नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वे चोटिल हुए थे। श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में पहले टी20 मैच से रविंद्र जडेजा ने तीन महीने बाद कोई मुकाबला था। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल को पवेलियन भेजा। चंडीमल ने जडेजा की गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उन्हें चकमा देते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई। किशन ने गिल्लियां बिखेर दीं और 9 गेंद पर 10 रनों की पारी खेलने के बाद चंडीमल को पवेलियन लौटना पड़ा। श्रीलंका की इस टीम में चंडीमल सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। रविंद्र जडेजा ने पुष्पा स्टाइल () में इस विकेट का जश्न मनाया। पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) दाढ़ी के नीचे हाथ फेरते थे। जडेजा ने भी उन्हीं की तरह दाढ़ी पर हाथ फेरा। यह पहली बार नहीं है, जब जडेजा पुष्पा अवतार में नजर आए हैं। उन्होंने दिसंबर में फिल्म रिलीज होने के बाद कई बार सोशल मीडिया पर पुष्पा फिल्ड के डायलॉग पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इससे पहले जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ इस पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला। वहां वे कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने 4 गेंद पर नाबाद 3 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर से पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/ltBAhq5
No comments