रोहित हो चुके थे आउट, जबरदस्त दबाव में था भारत, फिर सूर्या-वेंकटेश ने यूं पलट दिया पासा

कोलकाता: भारत ने वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज (Ind vs Wi) को क्लीन स्वीप कर दिया। सीरीज के तीसरे मैच को भारत ने 17 रन से अपने नाम किया। टीम ने सीरीज के पहले मैच को 6 विकेट और दूसरे मैच को 8 रन से जीता था। भारत की इस जीत में कई युवा खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव () ने कमाल किया तो गेंदबाजी में तीन गेंदबाजों ने 2-2 और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने तीन विकेट लिए। ईडन गार्डन्स में शुक्रवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 185 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, होल्डर, वॉल्स और ड्रेक्स ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को तीसरे ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा। 93 रन पर टीम के 4 बल्लेबाजी पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर () ने 37 गेंद पर 91 रन की साझेदारी की। उनकी यह साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट रही। भारतीय टीम ने अंतिम दो ओवर में 42 रन बनाए। एक समय टीम का स्कोर 160 रन तक पहुंचता भी नहीं दिख रहा था, लेकिन इन दोनों की बल्लेबाजी ने टीम को 184 रन तक पहुंंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज किल मेयर्स ने छह रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 47 गेंदों में एक छक्का और आठ चौके की मदद से शानदार अर्धशतक लगाते हुए 61 रन जोड़े उनके अलावा कोई बल्लेबाज पिच पर लंबे समय तक नहीं टिक पाया। वेस्टइंडीज की टीम ने नौ विकेट खोकर 167 रन बनाए। भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, वेंकेटेश अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/rgkIWdj

No comments

Powered by Blogger.