श्रेयस की शानदार पारी, टीम इंडिया का विजय रथ जारी, घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं सीरीज जीत

धर्मशाला: भारतीय टीम ने पिछले साल श्रीलंका में टी-20 (India vs Sri Lanka) सीरीज गंवाने का बदला ले लिया है। में श्रीलंका ने टॉस गंवाकर 184 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय शेरों ने जबरदस्त पलटवार किया और 17 गेंद पहले ही सात विकेट से मैदान मार लिया। इस तरह तीन मैच की टी-20 सीरीज में अब रोहित एंड कंपनी के पास 2-0 की अजेय बढ़त है। यह घरेलू सरजमीं पर भारत की लगातार सातवीं सीरीज जीत भी है। अय्यर रहे जीत के सूत्रधार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। अय्यर ने 44 गेंद में नाबाद 77 रन बनाए। विनिंग चौका रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बल्ले से निकला, जिन्होंने 18 गेंद में तूफानी 45 रन ठोके। सात साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (25 गेंद में 39 रन) ने चौथे नंबर पर आकर अय्यर का अच्छा साथ निभाया। 44 रन पर भारत के दोनों ओपनर आउट हो चुके थे। रोहित शर्मा (1) और ईशान किशन (16) के सस्ते में निपटने के बाद संजू और श्रेयस अय्यर के बीच 84 रन की तेज-तर्रार साझीदारी हुई। संजू का कैच फर्नांडो ने लपका वरना वह आज बड़ा स्कोर बना देते। सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड के करीब नवंबर 2021 से अबतक भारत ने लगातार 11वां टी-इंटरनेशनल अपने नाम किया है।टीम सर्वाधिक लगातार जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड के भी करीब है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अगर धर्मशाला में ही होने वाला तीसरा और आखिरी मैच भी जीत जाता है तो उसके नाम लगातार 12 जीत हो जाएगी। अभी लगातार 12 जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान और रोमानिया के नाम है। श्रीलंका की ओर से हुई थी 'रन वर्षा' पाथुम निसांका (75 रन, 53 गेंद, 11 फोर) और दासुन शनाका (47* रन, 19 गेंद, 2 फोर, 5 सिक्स) की ताबड़तोड़ पारी से पांच विकेट पर 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंकाई टीम आखिरी पांच ओवर में 80 रन जोड़ने में कामयाब हो गई। दोनों ने हर्षल पटेल को खासकर अपना निशाना बनाया और उनके चार ओवर में 52 रन लूट लिए। इससे पहले श्रीलंका ने सधी शुरुआत की और पावर प्ले में धीमी ही सही, लेकिन 32 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा। पावरप्ले खत्म होत ही श्रीलंकाई टीम रफ्तार पकड़ने लगी। रविंद्र जडेजा के दूसरे और पारी के नौवें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर गुणातिलका ने सिक्स, फोर, सिक्स लगाकर अबतक असरदार साबित होते दिख रहे भारतीय गेंदबाजों को बेअसर करना शुरू किया। 15वें ओवर में 102 रन तक चार विकेट गिर जाने के बाद भी निसांका ने धैर्य बनाए रखा। लेकिन, कप्तान दासुन शनाका के क्रीज पर आते ही उन्होंने रौद्र रुप अख्तियार कर लिया। दोनों इसके बाद भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े और महज 22 गेंदों पर 50 रन जोड़ लिए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/YIVOgEH

No comments

Powered by Blogger.