भारत की वुशु खिलाड़ी सादिया तारिक ने रूस में जीता गोल्ड मेडल, पीएम मोदी ने बधाई

नई दिल्ली: भारत की वुशु खिलाड़ी सादिया तारिक () ने मॉस्को में हो रहे वुशु स्टार्स चैंपियनशिप () में गोल्ड मेडल जीता है। श्रीनगर की रहने वाली 15 साल की तारिक पिछले दो साल से जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट () हैं। सादिया ने फाइनल मुकाबले में रूसी खिलाड़ी को मात दी। इस चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणी के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रूस की राजधानी में 22 से 28 फरवरी तक इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। सादिया तारिक को मिली इस जीत पर प्रधानमंत्री ने भी बधाई दी। ने ट्विटर पर लिखा, 'मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई। उनकी सफलता कई नवोदित एथलीटों को प्रेरित करेगी। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' पूर्व खेल मंत्री और 2004 एथेंस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले ने भी तारिक को बधाई दी। उन्होंने लिखा, मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर सादिया तारिक को बधाई। भारत की बेटियां चमकती रहती हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/PGBuoT6

No comments

Powered by Blogger.