Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
IPL नीलामी हो चुकी है, अब भारत के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे खिलाड़ी, क्यों पोलार्ड ने कहा ऐसा?
कोलकाता: उनके खिलाड़ियों ने आईपीएल () की नीलामी में भले ही मोटी कमाई की हो लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान (Kieron Pollard) ने मंगलवार को यहां कहा कि अब समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देने का है, क्योंकि उनकी टीम भारत से टी20 श्रृंखला जीतना चाहती है। में वेस्टइंडीज () के खिलाड़ियों पर अच्छी खासी बोली लगी। कुल 14 कैरेबियाई खिलाड़ियों को चुना गया जबकि पोलार्ड, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने पहले ही ‘रिटेन’ कर रखा था। पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वह (आईपीएल नीलामी) संपन्न हो चुकी है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का समय है। जब आईपीएल होगा तो वे उस पर ध्यान देंगे लेकिन हमें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान देना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’ वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को खराब फॉर्म में होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वह वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में सबसे मोटी कीमत पर बिके। पोलार्ड से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी मोटी कमाई को सही ठहराने की कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा। जब भी उन्हें अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/0vZATeU
No comments