टीम से बाहर होने पर भड़के रिद्धिमान साहा, बोले- द्रविड़ ने कहा रिटायरमेंट ले लो, नहीं होगा चयन

कोलकाता: अनुभवी विकेटकीपर (Wriddhiman Saha) को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टेस्ट टीम ( OUT From ) से बाहर कर दिया गया है। भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर विकेटकीपर ने शनिवार को खुलासा किया कि मुख्य कोच () के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन ने उनसे (Wriddhiman Saha Retirement) संन्यास लेने के बारे में सोचने को कहा था, क्योंकि अब उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। 8 फरवरी को रिद्धिमान ने रणजी ट्रॉफी से नाम वापस ले लिया था, क्योंकि उन्हें बताया गया था कि उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा। इस बात से खफा रिद्धिमान ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कहा, 'टीम प्रबंधन ने मुझसे कहा था कि अब मुझ पर विचार नहीं किया जाएगा। मैं यह तब तक नहीं बता सकता था जब तक मैं भारतीय टीम का हिस्सा था।' उन्होंने बताया कि यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी सुझाव दिया कि मैं संन्यास लेने के बारे में अब सोचूं। उन्होंने मुख्य कोच के साथ हुई अपनी गोपनीय बातचीत के बारे में जानकारी दी। रिद्धिमान ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर भी निशाना साधा, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें टीम में अपनी जगह की चिंता नहीं करनी चाहिए। साहा ने कहा- जब मैंने पिछले नवंबर में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दर्द निवारक दवा लेते हुए नाबाद 61 रन बनाए तो दादी (जैसा कि सौरव को बंगाल के खिलाड़ी बुलाते हैं) ने मुझे व्हाट्सएप पर बधाई दी। साहा ने बताया कि उन्होंने यहां तक कहा कि मुझे सिलेक्शन को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए जब तक कि वह बीसीसीआई के शीर्ष पर हैं। बोर्ड अध्यक्ष के इस तरह के संदेश ने वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया था, लेकिन मैं यह समझने में असफल रहा कि सब कुछ इतनी तेजी से क्यों बदल गया। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका सीरीज से सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी बाहर रखा गया है। विकेटकीपर के तौर पर पंत के बाद दूसरी पसंद के तौर पर केएस भरत को टेस्ट टीम में चुना गया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/FeZBqml

No comments

Powered by Blogger.