IND vs WI: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड किया बराबर

कोलकाता: भारत ने वेस्टइंडीज () को टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में 17 रन से हराया। इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने तीन मैच की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने सीरीज के पहले मैच को 6 विकेट और दूसरे को 8 रन से जीता था। इससे पहले वनडे सीरीज को भी भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप किया था। अंतिम मुकाबले में पहले खेलते हुए भारत ने 184 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 167 रन ही बना सकी। यह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की लगातार 9वीं जीत है। भारत को इस फॉर्मेट में आखिरी हार पिछले साल वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उसके बाद टूर्नामेंट में खेले तीनों मैचों में भारत को जीत मिली। टीम ने अफगानिस्तान को 66 रन, स्कॉटलैंड को 8 विकेट और नामीबिया को 9 विकेट से हराया था। टूर्नामेंट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम को 3-0 से जीत मिली। पाकिस्तान को भी टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार 9 मैच में जीत मिली है। टीम ने 2018 में यह कारनामा किया था। अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका होगा। उस सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है। भारत ने इससे पहले भी 2020 में लगातार 9 मैच जीते थे, लेकिन उससे दो जीत सुपर ओवर में मिली थी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान और रोमानिया के नाम दर्ज है। अफगानिस्तान ने 2018 से 2019 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। इस दौरान टीम ने जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया था। वहीं रोमानिया ने 2020 से 2021 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। रोमानिया ने लगातार 12 मैच जीतने के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/RmNvZcP

No comments

Powered by Blogger.