किंग कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड में रहा 'फ्लॉप'

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है। क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीसरे दिन ही भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन लक्ष्य मिला था जिसे उसने टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल की मजबूत साझेदारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की एस हार के पीछे बल्लेबाजी की असफलता बड़ा कारण रही। खुद कप्तान विराट कोहली भी इस पूरे दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने सीरीज में खेली 11 पारियों में सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा पार किया। कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बहुत ही खराब रहा। कोहली के लिए इस दौरे की तुलना 2014 के उस इंग्लैंड दौरे के साथ की जा रही है। वह दौरा कोहली के लिए बहुत खराब रहा था। खास तौर पर जेम्स एंडरसन की गेंदों ने उन्हें बहुत परेशान किया था। कई लिहाज से यह दौरा उनके लिए इंग्लैंड के 2014 के दौरे से भी खराब रहा। इस दौरे की बात करें तो कोहली ने 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए। चार पारियों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 रन का रहा। और औसत रहा 9.50। वहीं अगर इंग्लैंड के उस दौरे के बात करें तो पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में कोहली ने सिर्फ 134 रन बनाए थे और उनका औसत 13.40 का रहा था।
विपक्षी टीम सीरीज देश टेस्ट पारी रन सर्वाधिक औसत
ऑस्ट्रेलिया 2016-17 भारत 3 5 46 15 9.20
न्यूजीलैंड 2019-20 न्यूजीलैंड 2 4 38 19 9.50
इंग्लैंड 2014 इंग्लैंड 5 10 134 39 13.4
वेस्टइंडीज 2011 वेस्टइंडीज 3 5 76 30 15.20
कम से कम दो टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो कोहली के लिए यह दूसरी सबसे खराब सीरीज रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016-17 सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की पांच पारियों में 46 रन बनाए थे। उस सीरीज में कोहली का औसत 9.20 का रहा था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्होंने तीन टेस्ट की पांच पारियों में 76 रन बनाए थे। इसमें उनका औसत 15.20 का रहा था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का दौरा (टी20 इंटरनैशनल/वनडे/टेस्ट)
विपक्षी टीम वर्ष देश मैच पारी रन सर्वोच्च औसत
न्यूजीलैंड 2020 न्यूजीलैंड 9 11 218 51 19.81
इंग्लैंड 2014 इंग्लैंड 10 15 254 66 18.14
न्यूजीलैंड के इस पूरे दौरे पर कोहली ने 9 मैच की 11 पारियों में 218 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 51 का रहा और पूरे दौरे पर औसत 19.81 का रहा जो उनके लिहाज से बहुत ज्यादा कम कहा जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3coyDdu

No comments

Powered by Blogger.