25 लाख रुपये में बिका दिवंगत NBA स्टार कोबी ब्रायंट का तौलिया

नई दिल्ली बास्केटबॉल स्टार कॉब ब्रायंट का तौलिया 33 हजार डॉलर में नीलाम हुआ है। यह तौलिया ब्रायंट ने 2016 में अपने आखिरी मैच के बाद फेयरवेल स्पीच के दौरान कंधे पर रखा था। रविवार को वर्चुअल नीलामी में इस तौलिए को भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 25 लाख रुपये में खरीदा गया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक आईकॉनिक ऑक्शनंस के अध्यक्ष जेप वूल्फ ने यह जानकारी दी। इस नीलामी में ब्रायंट के तौलिए के साथ ही दो जैकेट भी नीलाम की गईं। इनके साथ ही प्रमाणिकता पत्र भी दिया गया। 13 अप्रैल 2016 को ब्रायंट ने लॉस एंजेलिस लेकर्स की ओर से अपना आखिरी मुकाबला खेला था। उताज जैच के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 60 अंक बनाए थे। पांच बार एनबीए चैंपियन ने स्टेपल सेंटर पर अपनी स्पीच का अंत ट्रेडमार्क 'मंबा आउट' के जरिए किया था। इसके बाद एक फैन ने वह तौलिया उनसे ले लिया, और फिर शुरू हुआ इसके बार-बार बिकने का सिलसिला। नीलामी डेविड कोहलर ने जीती जो लेकर्स के बड़े फैन हैं और उससे जुड़ी चीजें जमा करने का शौक रखते हैं। इससे पहले पिछले महीने भी उन्होंने ब्रायंट के साइन की हुई स्कूल बुक को 30 हजार डॉलर में खरीदा था। ब्रायंट उनकी 13 साल की बेटी जियाना की 26 जनवरी को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हादसे में नौ अन्य लोग भी मारे गए थे। ब्रायंट लेकर्स की ओर से एनबीए में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं सभी खिलाड़ियों में उनका नंबर चौथा था। उन्होंने कुल 33463 पॉइंट्स बनाए थे। उन्होंने अमेरिका के लिए 2008 और 2012 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। ब्रायंट को 2018 में बनी एनिमेशन फिल्म 'डियर बास्केटबॉल' के लिए अकादमी अवॉर्ड भी मिला था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2JsLKNe

No comments

Powered by Blogger.