लॉकडाउन के दौरान मां के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं अंडर-19 स्टार रवि बिश्नोई

नई दिल्ली कोरोना वायरस के कारण सारी दुनिया में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। खिलाड़ी अपने घर पर क्वारटाइन में वक्त बिता रहे हैं। हालांकि इस बीच भी खेल से उनका जुड़ाव कायम है। युवा क्रिकेटर रवि बिश्नोई भी उनमें से एक हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने लॉकडाउन के दौरान बिश्नोई का ऐसा विडियो पोस्ट किया है जो आपको काफी पसंद आएगा। KXIP ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें बिश्नोई अपनी मां के साथ छत पर क्रिकेट खेल रहे हैं। इस विडियो के साथ कैप्शन है- 'अनुभव बताता है कि मां सर्वश्रेष्ठ टीचर होती है! रवि बिश्नोई इस लॉकडाउन का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। आप अपना वक्त कैसे बिता रहे हैं?' हाल ही में समाप्त हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले इस लेग स्पिनर ने 17 विकेट लिए थे। वह टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। भारत को हालांकि फाइनल में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन ने उन्हें 2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था जो उनके बेस प्राइस (20 लाख) ले 10 गुना ज्यादा था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dH71AI

No comments

Powered by Blogger.