Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
कोरोना वायरस का असर: आईपीएल 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स के पास कोई जर्सी स्पॉन्सर नहीं
विजय टैगोर, नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग पर गहराते संकट के बादलों के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए एक और बुरी खबर है। दुबई एक्सपो के साथ हुआ फ्रैंचाइजी का जर्सी का करार फिलहाल टाल दिया गया है। इस स्पॉन्सरशिप डील को बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा था कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में छाए संशय के कारण अब इस पर विराम लग गया है। हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक एक साल के लिए 25 करोड़ रुपये इस करार को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। 21 जनवरी को इस करार की आधिकारिक घोषणा कर दी गई थी। इसके मुताबिक वर्ल्ड एक्सपो जयपुर के खिलाड़ियों का मुख्य स्पॉन्सर होता और रॉयल के खिलाड़ियों की जर्सी पर आगे की ओर दुबई एक्सपो लिखा होता। राजस्थान रॉयल्स के पास अब जर्सी का को स्पॉन्सर नहीं है। इस फ्रैंचाइजी टीम को अब रेवेन्यू के नए साधन तलाशने होंगे। फ्रैंचाइजी के एक अधिकारी ने पुष्टि की इस साल के लिए डील को खत्म कर दिया गया है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक्सपो अगले साल स्पॉन्सर के रूप में वापस आएगा। एक्सपो फिलहाल इस साल 20 अक्टूबर से अगले साल 10 अप्रैल 2021 तक होना है। इसमें 192 देश भाग लेंगे। IPL पर सवाल बरकरार इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि आईपीएल पर कोई फैसला 21 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद ही कोई फैसला करेंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dEL6KJ
No comments