8 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania 35 का हिस्सा थे लेकिन Wrestlemania 36 मे नही दिखेंगे

tripal h and ronda rausey

WWE द्वारा रेसलमेनिया का आयोजन 1985 से लगातार हो रहा है और कुछ दिन बाद इसके 36वे संस्करण का आयोजन होने वाला है। पिछले साल का रेसलमेनिया (रेसलमेनिया 35) कई मायनो मे यादगार है। पिछले साल इस इवेंट मे कई ऐतिहासिक मैच हुए जिनमे WWE रेसलमेनिया का पहला महिला मेन इवेंट मैच सहित कई बड़े मुकाबले शामिल है।

बात की जाए इस वर्ष के रेसलमेनिया की तो यह दो दिनो का कार्यक्रम है और भारत मे 5 और 6 अप्रैल को इसका टीवी पर प्रसारण होगा। रैसलमेनिया 36 पहले एक दिन का ही कार्यक्रम था और 4 अप्रैल को करीब 75 हजार दर्शको के बीच आयोजित होने वाला था लेकिन पूरी दुनिया मे मंडरा रहे कोरोना वायरस के संकट के चलते इसे बिना दर्शको के WWE के परफॉर्मेंस सेंटर मे आयोजित करने का फैसला किया गया है।

रेसलमेनिया 36 का आयोजन जरूर बिना दर्शकों के होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसमें बड़े सुपरस्टार्स के मैच नही होंगे। WWE ने रेसलमेनिया 36 के लिए कई बड़े मुकाबलो का ऐलान किया है जिसमे कई स्टार्स अपना पहला रेसलमेनिया मैच लड़ेंगे। जहाँ एक ओर इस वर्ष कई WWE सुपरस्टार अपना पहला रेसलमेनिया मैच लड़ेंगे तो वही दूसरी ओर कुछ बड़े सुपरस्टार इस साल रेसलमेनिया मे नजर नही आएंगे।

इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के बारे मे बता रहे हैं जो रेसलमेनिया 35 का हिस्सा तो रहे, लेकिन रेसलमेनिया 36 का हिस्सा नही है।

#1 ट्रिपल एच

Triple H Victorious Over Batista At WWE WrestleMania
Image Credit- WWE

इस लिस्ट का सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम यही है। ट्रिपल एच ने WWE फैंस को कई शानदार रेसलमेनिया पल दिए है और पिछले कई वर्षों से इवेंट का लगातार हिस्सा बनते आ रहे थे लेकिन इस साल यह सुपरस्टार इसका हिस्सा नही है।


#2 रोड़ा राउजी

ronda rousey
Image Credit- WWE

पिछले वर्ष रेसलमेनिया के ऐतिहासिक मेन इवेंट का हिस्सा बनने वाली रोंडा राउजी भी इस साल रेसलमेनिया का हिस्सा नही है। राउजी ने पिछले साल रेसलमेनिया के बाद से ही रिंग में कदम नहीं रखा है लेकिन फैन्स को उम्मीद है इस वर्ष वो रेसलमेनिया मे सरप्राइज़ एंट्री कर सकती हैं?


#3 शेमस

SmackDown Tag Team Champions Cesaro & Sheamus defending against The Usos and The New Day in a triple threat match
Image Credit- WWE

WWE मे कई बार चैंपियन रह चुके शेमस को फिर से रिंग मे वापसी किये हुए लम्बा वक्त हो चुका है लेकिन इसके बाद भी वो रेसलमेनिया 36 में जगह नही बना पाए है। यह सुपरस्टार रेसलमेनिया 35 मे WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा था।

See Also- 5 WWE चैंपियन जिन्होंने कभी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल नहीं जीता

#4 फिन बैलर

Image Credit- WWE

फिन बैलर ने पिछले साल रेसलमेनिया में चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन इस साल वह रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे। इसका कारण उनका NXT रोस्टर मे जाना है।


#5 शेन मैकमोहन

Shane McMahon battled The Miz tonight at WrestleMania 35

शेन मैकमोहन ने रेसलमेनिया मे द मिज के खिलाफ एक शानदार फॉल्स काउंट मैच का हिस्सा रहे थे और जीत भी दर्ज की थी किंतु इस लंबे समय से WWE टीवी से दूर होने के कारण वह इस वर्ष रेसलमेनिया मे नजर नही आएंगे।


#6 द आइकॉनिक्स

The IIconics Win WWE Women’s Tag Team Titles
Image Credit- WWE

द आइकॉनिक्स की टीम ने रेसलमेनिया 35 में फेटल 4वे मैच में जीत कर WWE विमेंस टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था और लंबे समय तक चैंपियन रही थी। लेकिन इस साल रेसलमेनिया के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कोई मैच का ऐलान नही हुआ है।

#7 रुसेव

Gallows & Anderson vs. Rusev & Shinsuke Nakamura
Image Credit- WWE

रुसेव WWE फैंस के चहेते है और पिछले साल WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। किंतु दुर्भाग्य बस यह सुपरस्टार इस साल रेसलमेनिया के मैच कार्ड में शामिल नहीं है।


#8 रे मिस्टेरियो

Samoa Joe (c) vs. Rey Mysterio
Image Credit- WWE

WWE फैन्स के सबसे ज्यादा चहेते सुपरस्टार्स मे से एक रे मिस्टेरियो भी इस वर्ष रेसलमेनिया में नजर नहीं आने वाले हैं। रे मिस्टेरियो ने रेसलमेनिया 35 मे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबला लड़ा था। इस वर्ष उनके रेसलमेनिया का हिस्सा न होने का कारण उनका बीमार होना माना जा रहा है।

See Also-



from WWE – Sportzpari Hindi https://ift.tt/2UR7WGb

No comments

Powered by Blogger.