..जब हार थी करीब, कोहली बोलिंग को उतरे

क्राइस्टचर्चन्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कैप्टन खुद गेंदबाजी को उतर आए। तब मेजबानों को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी। भारतीय कप्तान पारी का 35वां ओवर करने उतरे। पहली बॉल उन्होंने जब लाइन से थोड़ा बाहर फेंकी तो खुद जसप्रीत बुमराह उनके पास हंसते हुए पहुंच गए। इसके बाद तीसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने चौका जड़ दिया। हालांकि कोहली ने अपने ओवर में 4 ही रन दिए। पढ़ें, कोहली अपने ओवर में हंसते-मुस्कुराते नजर आए। विकेट के पीछे से ऋषभ पंत 'विकेट-विकेट' भी आवाज लगाते सुनाई दे रहे थे। विराट ने इससे पहले 10 टेस्ट पारियों में बोलिंग की लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 ओवर फेंका था और 4 ही रन दिए थे। भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड ने सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन हरा दिया और 2 मैचों की सीरीज में मेजबानों ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए जिसके बाद गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारत की दूसरी पारी 124 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड को 132 रन का आसान सा टारगेट मिला जिसे उसने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Txmdaz

No comments

Powered by Blogger.