तीसरा T20: बर्थडे बॉय हसरंगा के आगे भारत के शेर फेल, श्रीलंका ने आसानी से हराकर जीती सीरीज

कोलंबोश्रीलंका ने स्टार खिलाड़ियों के बीना मैदान में उतरी टीम इंडिया को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। लेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा (4 विकेट और नाबाद 14 रन) ने अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 विकेट झटकते हुए भारतीय बैटिंग की कमर तोड़ दी। भारत 8 विकेट पर 81 रनों तक ही पहुंच सका। जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला जीतते हुए श्रीलंका ने सीरीज अपने नाम कर लिया। दरअसल, दूसरे मैच के दिन ही क्रुणाल पंड्या कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और उनके संपर्क में आए अन्य 8 स्टार खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर होना पड़ा। इसके बाद भारत ने 4 नए प्लेयर्स को मैदान में उतारा और श्रीलंका को कड़ी टक्कर भी दी, लेकिन रोमांचक दूसरा मैच हार गए थे। वाहिंदु हसरंगा ने कर दी हालत खराबलेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा ने भारत की अनुभवहीन बल्लेबाजी की बखिया उधेड़कर उसे 8 विकेट पर 81 रन ही बनाने दिए। भारत का भाग्य केवल टॉस ने दिया लेकिन पहले बल्लेबाजी का उसका फैसला सही नहीं रहा। भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सातवें नंबर पर उतरे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाये। कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे। भारत का शर्मनाक रेकॉर्डभारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम आस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। भारत का यह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी20 में न्यूनतम स्कोर है। भारत की तरफ से केवल चार चौके लगे। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और बल्लेबाजों के पास हसरंगा की बलखाती गेंदों का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने नौ रन देकर चार विकेट लिए। कप्तान दासुन शनाका (20 रन देकर दो) ने दो जबकि दुशमंत चमीरा और रमेश मेंडिस ने एक–एक विकेट लिया। स्टार 5 बल्लेबाज 36 पर हुए आउटभारत के पांचों विशेषज्ञ बल्लेबाज 36 रन के अंदर पवेलियन में विराजमान थे। कप्तान शिखर धवन (शून्य) ने पहले ओवर में स्लिप में कैच दिया। इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर हावी हो गये। ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने देवदत्त पडिक्कल (नौ) को पगबाधा आउट किया जबकि हसरंगा ने संजू सैमसन (शून्य) और सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (14) को गच्चा दिया। भारत का स्कोर पांच ओवर के बाद चार विकेट पर 25 रन हो गया। भुवनेश्वर ने बनाए 16 रनभुवनेश्वर कुमार (16) को पावरप्ले में क्रीज पर कदम रखना पड़ा लेकिन एकमात्र बचे विशेषज्ञ बल्लेबाज नितीश राणा (छह) भी मौके का फायदा नहीं उठा पाये। दासुन शनाका की गेंद मिडविकेट पर खेलने के प्रयास में उन्होंने वापस कैच दे दिया। भारत 14वें ओवर में 50 रन पर पहुंचा जिसके बाद शनाका ने भुवनेश्वर का भी बेहतरीन कैच लेकर हसरंगा को तीसरा विकेट दिलाया। भुवनेश्वर ने 32 गेंदें खेली तथा कोई चौका नहीं लगाया जो कि भारतीय रिकार्ड है। हसरंगा ने वरुण चक्रवर्ती के रूप में चौथा विकेट लिया और इस तरह से अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने का नया रिकार्ड बनाया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2WtNjEt

No comments

Powered by Blogger.