Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
वीडियो: भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल चाहर ने लपका अद्भुत कैच, अंपायर भी दिखे हैरान
कोलंबोश्रीलंकाई पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद थी। अविष्का फर्नांडो ने पूरी ताकत लगाकर गेंद को फ्लिक कर दिया। अब गेंद काफी ऊंची उठाने के बाद सीमारेखा के बाहर जा ही रही थी कि तेज तर्रार फील्डर राहुल चाहर ने उसका रास्ता रोक लिया। काफी दूरी से दौड़कर पहुंचे राहुल ने बेहद चालाकी से गेंद को पकड़ा और सीमारेखा से बाहर जाने लगे तो उसे अंदर की ओर उछाल दिया। यही नहीं, फिर वापस लौटकर गेंद को पकड़ भी लिया। यह पूरा घटनाक्रम देखकर फील्ड अंपायर्स भी हैरान दिखे। थर्ड अंपायर ने दो बार जांचने के बाद अविष्का फर्नांडो को आउट करार दिया। इस तरह भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल चाहर ने एक अद्भुद कैच लपका। अविष्का ने 13 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन की पारी खेली। जब राहुल ने कैच लपका तो भारतीय खेमे की खुशी देखते बन रही थी। ऐसी रही भारतीय पारीभारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए जबकि वनिंदु हसारंगा, दासुन शनाका और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3zJnoqP
No comments