Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
नोवाक जोकोविच ने मैच के दौरान खोया आपा, तोड़ा रैकेट, वीडियो हो रहा वायरल
तोक्योविश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता के हाथों कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बुस्ता ने जोकोविच को शनिवार को हुए मुकाबले में 6-4, 6-7 (8-6), 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस हार के बाद नोवाक जोकोविच इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने अपना रैकेट नेट पर दे मारा। उन्होंने न केवल एक रैकेट तोड़ा बल्कि कई बार खुद से कंट्रोल खोते नजर आए। इस मोमेंट का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। उनके इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, जोकोविच के पास तोक्यो ओलिंपिक में गोल्डन स्लैम जीतने का मौका था। वह 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था। ओलिंपिक में राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे खिलाड़ियों के नहीं होने से जोकोविच के पास गोल्डन स्लैम हासिल करने का बेहतर मौका था। लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए। मिक्स्ड डबल्स से हटे जोकोविच कांस्य पदक मुकाबला गंवाने के कुछ घंटे बाद ही कंधे में चोट के कारण मिक्स्ड युगल के कांस्य पदक मैच से हट गए। जोकोविच और निना स्टोजानकोविच की सर्बियाई टीम का मिक्सड युगल के कांस्य पदक मुकाबले में सामना महिला एकल वर्ग की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और जॉन पियर्स से होना था लेकिन मैच शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने ट्वीट कर बताया कि एकल वर्ग में 20 ग्रैंड स्लैम के विजेता जोकोविच मैच से हट गए हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ygbWTn
No comments