जानें कब और कहां देखें सिंधु और ताई के बीच सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

नई दिल्ली भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) तोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में शनिवार को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से भिड़ेंगी। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु यदि सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहती हैं तो उनका कांस्य पदक पक्का हो जाएगा। 26 वर्षीय सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड जापान की अकाने यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई है। ताई जू यिंग ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से पराजित किया।

दूसरे सेमीफाइनल में चेन यी फेई और ही बिंग जियाओ के बीच मुकाबला होगा। वर्ल्ड नंबर वन ताई जू और सिंधू (PV Sindhu vs Tai Tzu-Ying) के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। ताई जू और सिंधु अब तक 20 बार आमने सामने हुई हैं जिनमें ताई जू यिंग ने 13 जबकि सिंधु ने 7 मुकाबले जीते हैं। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच महिला सिंगल का सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा? पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच महिला सिंगल का सेमीफाइनल मैच शनिवार (31 जुलाई) को खेला जाएगा। सिंधु और वर्ल्ड नंबर वन ताई जू यिंग के बीच कहां सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला तोक्यो के मुसाशिनो फोरेस्ट प्लाजा कोर्ट 1 पर खेला जाएगा। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर 3: 20 बजे से खेला जाएगा। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट मैच भारत में कहां देख सकते हैं? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन 2 (Sony TEN 2), सोनी टेन 2 एचडी , सोनी सिक्स (Sony SIX) और सोनी सिक्स एचडी टीवी पर देख सकते हैं। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming PV Sindhu vs Tai Tzu-Ying) कहां देखें? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (Sony Liv) पर देख सकते हैं। रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंतइन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था। तोक्यो में जब सिंधु शनिवार को उतरेंगी तो रियो का कारनाम दोहराने की कोशिश करेंगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3xg3jqg

No comments

Powered by Blogger.