ओलिंपिक: आज का दिन बेहद अहम, मेडल पक्का कर सकती हैं भारतीय बॉक्सर, शूटर और आर्चर

तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक्स में आज का दिन भारत की मेडल जीतने की उम्मीदों के लिहाज से बेहद अहम होगा। आर्चरी में दीपिका कुमारी, शूटिंग में मनु भाकर और राही सरनोबत भारत को मेडल दिला सकती हैं। बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन अगर आज अपना क्वॉर्टर फाइनल मैच जीत लेती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी और इस तरह वह भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर देंगी। पेरोवा हैं दीपिका के सामनेआर्चरी में वर्ल्ड नंबर वन दीपिका कुमारी को प्री क्वॉर्टर फाइनल में आरओसी (रूस ओलिंपिक कमिटी) की सेनिया पेरोवा से भिड़ना होगा। सेनिया 2016 के रियो ओलिंपिक्स और मौजूदा तोक्यो ओलिंपिक्स में महिलाओं के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली आरओसी टीम (2016 खेलों में रूस) की मेंबर रही हैं। दीपिका ने यदि सेनिया को हरा दिया तो उन्हें क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी जीतने होंगे। अगर कुमारी सेमीफाइनल में हार जाती हैं तो उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरना होगा।
  • गोल्फ: मेंस स्ट्रोक प्ले राउंड 2, अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने होंगे ऐक्शन में, सुबह 4 बजे से
  • शूटिंग: 25 मीटर पिस्टल विमिंस क्वॉलिफिकेशन, मनु भाकर और राही सरनोबत लगाएंगी निशाना, सुबह 5.30 बजे से
  • आर्चरी: महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन, दीपिका कुमारी होंगी ऐक्शन में, सुबह 6 बजे से
  • सेलिंग: केसी गणपति और वरुण ठक्कर मेंस स्किफ में होंगे ऐक्शन में, सुबह 8.35 से
  • विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन क्रमश: पुरुष व महिलाओं के लेजर स्पर्धा में उतरेंगे, सुबह 8.35 से
  • ऐथलेटिक्स: 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट, अविनाश साब्ले होंगे ट्रैक पर, सुबह 6.17 बजे से
  • मेंस 400 मीटर हर्डल हीट में एमपी जाबीर होंगे ऐक्शन में, सुबह 8.27 बजे से
  • 4 गुणा 400 मिक्स्ड रिले हीट में उतरी भारतीय टीम, दोपहर 4.42 से
  • विमिंस 100 मीटर हीट में उतरेंगी दुती चंद, सुबह 5.30 बजे से
  • हॉकी: महिला वर्ग में भारत का सामना आयरलैंड से, सुबह 8.15 बजे से
  • पुरुष वर्ग में भारत का सामना जापान से, दोपहर 3 बजे से
  • बॉक्सिंग: विमिंस लाइट वेट राउंड ऑफ 16 में सिमरन कौर, सुबह 8.18 से
  • विमिंस वाल्टर वेट कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में होंगी लवलीना, सुबह 8.48 से
  • बैडमिंटन: विमिंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी पीवी सिंधु, दोपहर 1.15 बजे से
रैपिड में दिखानी होगी फुर्तीशूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वॉलिफिकेशन के प्रिसीजन राउंड में मनु भाकर पांचवें और राही सरनोबत 25वें स्थान पर रहीं। अब आज क्वॉलिफिकेशन का रैपिड राउंड है। रैपिड राउंड की समाप्ति पर कुल स्कोर के आधार पर केवल आठ शूटर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी जो आज खेल जाएगा। पांचवें स्थान पर चल रहीं मनु से तो मेडल की उम्मीद होगी ही, राही भी रैपिड राउंड में बेहतर करके टॉप-8 में जगह बना सकती हैं और फिर मेडल पर निशाना साध सकती हैं। लवलीना जीतीं तो मेडल पक्कामहिला बॉक्सिंग की वेल्टरवेट कैटिगरी (64 से 69 किग्रा) के मैच में भारत की लवलीना बोरगोहेन का सामना चीनी ताइपै की चेन निएन चिन से है। चेन ने ही 2018 में नई दिल्ली में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लवलीना को मात दी थी और फिर बाद में गोल्ड मेडल जीता था। लवलीना यदि चेन को हरा देती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी और बॉक्सिंग के नियमों के हिसाब से उनका कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3j0k97C

No comments

Powered by Blogger.