कश्मीर को क्रिकेट से जोड़ पाकिस्तान ने की साजिश, BCCI ने बैंड बजा दी

नई दिल्ली अबतक आप हर्शल गिब्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की आतिशी पारी के लिए याद करते रहे होंगे। जिसके बूते दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में ऐतिहासिक 434 रन का लक्ष्य साधा था। मगर अब यह धाकड़ प्रोटिज खिलाड़ी गलत कारणों की वजह से चर्चा में है। 2010 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गिब्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीसीसीआई पर लगाए संगीन आरोपहर्षल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह में खेलने वाले हैं। यही वजह है कि BCCI उन्हें धमकी दे रहा है। 47 वर्षीय पूर्व दिग्गज इतने में ही नहीं रूका बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर भी आरोप लगा दिए कि उनपर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से दबाव बनाया जा रहा है। क्या पीसीबी की कठपुतली बन गए गिब्स? गिब्स ने शनिवार को ट्वीट किया और लिखा कि BCCI ने उन्हें कश्मीर लीग का हिस्सा बनने पर भविष्य में भारत में किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर शामिल नहीं करने की धमकी दी गई है। बकौल गिब्स, 'पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक एजेंडे के चलते BCCI मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने की कोशिश कर रहा है, जिसकी जरूरत नहीं है। साथ ही मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में एंट्री न देने की धमकी दी जा रही है।' पाक की नापाक हरकत, बौखलाया पीसीबीपाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से (POK) में टी-20 लीग करवा रहा है। पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट में छह टीम खेलेंगी, जिसकी शुरुआत छह अगस्त से होने जा रही है। खिताबी मुकाबला 17 अगस्त को होगा। हर्शल गिब्स ओवरसीज वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। मुजफ्फराबाद टाइगर्स, बाग स्टैलियन, रावलाकोट हॉक्स, कोटली लायंस और मीरपुर रॉयल्स जैसी अन्य टीमों के लिए पीसीबी ने कई विदेशी खिलाड़ियों को भी साइन किया है। BCCI ने नहीं दिया है कोई आधिकारिक बयानइस बीच बीसीसीआई ने हर्शल गिब्स और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आरोपों पर कड़ा एतराज जताया है। भारतीय बोर्ड की माने तो वह खेल का सम्मान करता है। मैच फिक्सिंग मामले में सीबीआई की जांच का सामना कर चुके गिब्स को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय बोर्ड ने पीसीबी की जमकर बैंड बजाई। एक अधिकारी ने एएनआई से कहा, 'पीसीबी भारतीय बोर्ड से ईर्ष्या करता है। जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में न खिलाने का फैसला हमारा अंदरुनी मसला है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2V0dNNL

No comments

Powered by Blogger.