Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
RCB vs MI: 58 गेंदों में 99 रन ठोकने वाले ईशान से सुपर ओवर में क्यों नहीं कराई बैटिंग? हार के बाद रोहित ने बताया
दुबई दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को सुपर ओवर में हरा दिया। दोनों टीमों ने पहले निर्धारित 20 ओवरो में 201 रन बनाए। मैच में आरसीबी ने जीत भले ही दर्ज कर लिया हो लेकिन मुंबई के ने 99 रन की अपनी शानदार पारी से लोगों को दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर किशन की जमकर तारीफ हो रही है। ईशान ने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया और शानदार 99 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 9 छक्के और 2 चौके लगाए। मुंबई की पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से ठीक पहले ईशान आउट हो गए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया, जहां मुंबई इंडियन्स के दिए 8 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने आसानी से हासिल कर लिया। सुपर ओवर के मैच में मुंबई इंडियन्स की ओर से ईशान को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था। सुपर ओवर में इसलिए नहीं भेजे गए ईशान मैच की समाप्ति के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने इस बारे में बताया कि उन्होंने ईशान को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा। उन्होंने ईशान की इस दौरान जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने उसे सुपर ओवर में बैटिंग के लिए इसलिए नहीं भेजा क्योंकि वह बुरी तरह से थक गया था। काफी थके होने के नाते कप्तान ने यह फैसला लिया कि सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड के साथ ईशान नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या जाएंगे। रोहित ने कहा, 'वह (ईशान) काफी थक गया था और सुपर ओवर को लेकर सहज नहीं था। वह तरोताजा महसूस नहीं कर रहा था।' उन्होंने कहा कि हार्दिक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर विश्वास किया जा सकता है कि वह लंबे शॉट खेल सकता है। ऐसा नहीं हुआ लेकिन हमें फिर भी विश्वास था। जब 7 रन का बचाव करना हो तो भाग्य भी आपके साथ होना चाहिए। कुछ खास नहीं कर पाए पंड्या-पोलार्ड बता दें कि सुपर ओवर में पंड्या और पोलार्ड नवदीप सैनी की गेंदबाजी के आगे कुछ खास नहीं कर पाए। कीरोन पोलार्ड बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए।आखिरी गेंद खेलने के लिए रोहित क्रीज पर आए। इस तरह मुंबई के तीन बल्लेबाजों ने मिलकर 6 गेंदों में कुल 7 रन बनाए। इस छोटे से लक्ष्य को आरसीबी ने आसानी से हासिल कर लिया। तेंडुलकर बोले- अविश्वसनीय मैच इस रोमांचक मैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कई महान क्रिकेटरों ने भी दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि उनके लिए इस मैच के बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं। उन्होंने मैच को अविश्वसनीय बताया। तेंदुलकर ने दोनों ही टीमों की प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर छाए ईशान आरसीबी की जीत के बावजूद सोशल मीडिया पर ईशान छाए रहे। हर कोई उनकी 99 रनों की पारी की जमकर तारीफ कर रहा है। किंग्स इलेवल पंजाब की मालकिन और फिल्म ऐक्ट्रेस प्रिति जिंटा ने भी ईशान के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनका दिल ईशान किशन को जाता है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jd1RPk
No comments