IPL 2020: रॉबिन उथप्पा ने गलती से गेंद पर लगाया स्लाइवा, वीडियो हुआ वायरल

दुबई IPL 2020 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुकाबले में रॉबिन उथप्पा () को गेंद पर स्लाइवा लगाते हुए देखा गया। तब कोलकाता की बल्लेबाजी का तीसरा ओवर चल रहा था। कोरोना वायरस के खिलाफ ऐहतियाती कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट गेंद पर स्लाइवा के इस्तेमाल को बैन किया हुआ है। हालांकि गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए खिलाड़ी गेंद पर पसीना इस्तेमाल कर सकते हैं। यह घटना पारी के तीसरे ओवर में हुई जब उथप्पा ने सुनील नरेन (Sunil Narine) का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। इसके बाद गेंद को वापस फेंकते हुए उन्होंने गलती से उस पर स्लाइवा लगा दिया। टीम को गेंद पर स्लाइवा लगाने की पारी में दो चेतावनियां दी जा सकती हैं और लगातार ऐसा करने पर पांच रन की पैनल्टी भी लगाई जा सकती है। मैच का हालमैच की बात करें तो लगातार दो मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विेकेट पर 174 रन बनाए इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट पर 137 रन ही बना पाई। रॉयल्स की पारी के अंत में हालांकि टॉम करन ने हाफ सेंचुरी भी लगाई लेकिन यह काफी नहीं थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jmfprV

No comments

Powered by Blogger.