Football
Hockey & more | Navbharat Times
Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket
Tennis
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, किसे मिल सकती है टीम में जगह
शारजाह किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों में हार मिली। इसके बाद उसने अपने अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को दी। वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 216 रन बनाकर चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को । ये दोनों पावरपैक टीमें शारजाह में भिड़ेंगी। यूएई के तीनों स्टेडियमों में यह सबसे छोटा है और ऐसे में इस मुकाबले में रन बरसने की उम्मीद की जानी चाहिए । किंग्स इलेवन (KXIP) ने अभी तक क्रिस गेल (Chris Gayle) को इस आईपीएल में मौका नहीं दिया है। शारजाह में गेल को मौका मिल सकता है। पर अगर गेल को उतारा जाता है तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और केएल राहुल (KL Rahul) की सलामी जोड़ी का क्या होगा? इन दोनों ने अभी तक के दोनों मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर खेल खेलते हैं तो निकोलस पूरन (Nicolas Puran) को बाहर बैठना पड़ सकता है। रॉयल्स के लिए भी अच्छी खबर है। उनके धमाकेदार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने क्वॉरनटीन पूरा कर लिया है और वह खेलने के लिए तैयार हैं। बटलर को मिडल ऑर्डर में जगह दी जा सकती है। कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की सलामी जोड़ी के बाद तीसरे नंबर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दम दिखाया है। बटलर मिडल ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी क्रम को एक अलग ही मजबूती देंगे। अब अगर बटलर आएंगे तो बाहर कौन बैठेगा यह अहम सवाल है। पर ऐसा लगता है कि डेविड मिलर शायद अंतिम 11 में जगह न बना पाएं। संभावित एकादशराजस्थान रॉयल्स स्टीव स्मिथ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकत किंग्स इलेवन पंजाब केए राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉर्टेल, मुर्गन अश्विन
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2EHonkA
No comments