IPL 2020 MI vs RCB: कोहली का चौका या फिर नवदीप सैनी का सुपर ओवर, मैच में इन खिलाड़ियों ने जीता सबका दिल

नई दिल्ली IPL 2020 MI vs RCB Match Highlights आईपीएल-13 के बेहद रोमांचक मुकाबले में सोमवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सुपर ओवर में हरा दिया। आईपीएल 2020 में ये दूसरा मुकाबला टाई हुई। इससे पहले दिल्ली और पंजाब का मुकाबला टाई हुआ था और सुपर ओवर में दिल्ली ने मुकाबला जीत लिया था। हार जीत के अलावा इस मैच में युवा बल्लेबाज ईशान किशन की बल्लेबाजी, कायरन पोलार्ड का मध्यक्रम में संयमित खेल और भी तमाम मैच के ऐसे पहलू थे जिनपर गौर करना चाहिए। ईशान किशन की शानदार पारीदुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को सुपर ओवर में हरा दिया। दोनों टीमों ने पहले निर्धारित 20 ओवरो में 201 रन बनाए। मैच में आरसीबी ने जीत भले ही दर्ज कर लिया हो लेकिन मुंबई के ईशान किशन ने 99 रन की अपनी शानदार पारी से लोगों को दिल जीत लिया। ईशान किशन ने 58 गेंदों पर 99 रन बनाएं हालांकि वह एक रन से शतक से दूर रह गए। पोलार्ड की तूफानी पारीमुंबई इंडियंस के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। एक वक्त तो लगा कि मुंबई के हाथों से मैच निकल गया। रोहित शर्मा और डि कॉक के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव भी बिना खाता खोले लौट गए। इस दौरान किशन और पांड्या की जोड़ी थोड़ी जरूर बन पाई लेकिन पंड्या एडम जाम्पा के शिकार हो गए। मुंबई को आखिरी चार ओवरों में 80 रन चाहिए थे। गेंदबाजों को ओस के कारण गेंद पर ग्रिप बनाने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में पोलार्ड ने पासा पलटा। उन्होंने जाम्पा पर तीन छक्के लगाए और फिर चहल के ओवर में भी इतने ही छक्के लगे। इनमें से दो छक्के पोलार्ड के बल्ले से निकले जिनमें से दूसरे छक्के से उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। एबी डिविलियर्स की पारीआरसीबी के पास सितारों की भरमार है लेकिन यह टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पाई। इसके अलावा सोमवार को खेला गया मुकाबला भी सुपर ओवर ने बचाया वरना मुंबई ये मुकाबला जीत जाती। खास बात ये रही है कि देवदत्त पडक्किल, एरोन फिंच ने टीम को शानदार शुरूआत की। इसके बाद डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 55 रनों की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे किए। अब 157 मैचों में उनके 40.43 की औसत से 4529 रन हैं। नवदीप सैनी का ओवर13 से 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में मात दी। मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में सिर्फ सात रन बनाए। इसका श्रेय जाता है नवदीप सैनी की गेंदबाजी पर। सुपर ओवर की पहली गेंद कायरन पोलार्ड ने यार्कर लेंथ की गेंद को कवर में खेला और 1 रन लिया। दूसरी गेंद हार्दिक पांड्या को लो फुलटॉस दी इसे पांड्या ने लॉन्गऑन में खेला केवल 1 रन मिला। तीसरी बॉल में पोलार्ड पूरी तरह से मिस जीरो रन। चौथी गेंद पर पोलार्ड ने चौका जड़ा स्कोर 6 रन हुआ। उसके बाद पांचवी गेंद पर पोलार्ड आउट हुए और छठी गेंद पांड्या छू भी नहीं पाए और बाई का एक रन दौड़ लिया। जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की ओर सेजसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की ओर से सुपर ओवर में गेंदबाजी की। उनके सामने थे एबी डिविलियर्स। डि विलियर्स ने यार्कर गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेलकर 1 रन लिया। दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने लेग साइड पर तेज शॉट खेला, लेकिन सिर्फ 1 रन बना। तीसरी गेंद बाउंसर आई और एबी डिविलियर्स को अंपायर ने कैच आउट दिया। डीआरएस में नॉट आउट करार दिए गए। इस गेंद पर एक भी रन नहीं बन सका। चौथी गेंद डिविलियर्स ने बाउंसर पर हुक किया और फाइन लेग पर चौका मिला। कुल स्कोर 6 रन हुआ। पांचवीं गेंद डिविलियर्स ने यार्कर को किसी तरह धकेला और एक रन लिया। अब स्कोर बराबर हुआ। छठी गेंद पर कोहली ने लो फुलटॉस को स्क्वेयर लेग और मिडविकेट के बीच से चौका लगाया और इस तरह बैंगलोर की टीम जीती।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3idGCvq

No comments

Powered by Blogger.